6 मंथ प्रेगनेंसी बेबी पोजीशन?pregnancytips.in

Posted on Fri 2nd Apr 2021 : 22:42

प्रेग्‍नेंसी के छठे महीने पूरे होने का अर्थ है कि आपकी गर्भावस्‍था के 24 सप्‍ताह पूरे हो चुके हैं। अब आप गर्भवती जैसी दिखने भी लगी हैं। आपको अक्‍सर गर्मी लगती होगी क्‍योंकि आपके शरीर में ब्‍लड सप्‍लाई बढ़ गई है। आपके दिल के सिवा आपके फेफड़ों को भी पहले की तुलना में 50 प्रतिशत काम करना पड़ रहा है। अब ऐसे में देखना है कि आपके गर्भ में पल रहा बच्‍चा कैसी प्रगति कर रहा है।
अभी फेफड़े विकसित नहीं हुए हैं
छह महीने के आखिर तक आपका बच्‍चा 11 से 14 इंच के बीच होगा। उसका वजन भी लगभग 500 ग्राम से 750 ग्राम के आसपास होगा। उसके अधिकांश प्रमुख अंग बन चुके हैं और काम कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उसके फेफड़े विकसित नहीं हुए हैं और बच्‍चा अपने आप सांस नहीं ले सकता। इसलिए इस समय अगर प्रिमच्‍योर बर्थ हुई तो उसे इन्‍क्‍यूबेटर में रखना होगा। वह अपने आप सांस नहीं ले पाएगा।

बच्‍चा इस समय हिचकी ले सकता है, अपना अंगूठा चूस सकता है। उसके सोने और जागने का एक पैटर्न है जिसे आप आसानी से पहचान सकती है। जिस समय आपके पेट में कोई हलचल न हो तो समझ जाइए बच्‍चा सो रहा है। उसकी स्किन अब पारदर्शी नहीं रह गई है। पर अभी भी उसकी त्‍वचा के नीचे फैट की बहुत ज्‍यादा परतें नहीं जमीं है। वह काफी दुबला, पतला है।

त्‍वचा है झुर्रीदार और लाल
बच्‍चे की त्‍वचा झुर्रीदार और लाल रंग की है। उस पर मुलायम बालों की एक परत है, इसके अलावा एक चिकना पदार्थ उसकी त्‍वचा को घेर रखा है। इसे वर्निक्‍स कहते हैं जो गर्भ के तरल पदार्थ से उसकी रक्षा करता है। उसके वास्‍तविक बाल और उंगलियों के नाखून उगने लगे हैं।

बच्‍चे का ब्रेन तेजी से विकसित हो रहा है। उसके पेट में मीकोनियम नामका काला पदार्थ इकट्ठा हो रहा है। यह उसका पहला मल होगा। इसके अलावा एक विशेष किस्‍म का फैट जिसे ब्राउन फैट कहते हैं वह भी बनना शुरू हो चुका है। यही बच्‍चे को पैदा होने के बाद ठंड से बचाएगा।

solved 5
wordpress 3 years ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info