9 महीने का बच्चा गर्भ में कैसे रहता है?pregnancytips.in

Posted on Mon 21st Nov 2022 : 09:50

जब आप 9 महीने की गर्भवती होती हैं तो बढ़ता हुआ भ्रूण आपके शरीर पर अधिक से अधिक दबाव डालता है। इस समय गर्भावस्था के सामान्य लक्षण गर्भावस्था के अंत तक जारी रह सकते हैं। इन लक्षणों में थकान, नींद न आना, पेशाब रोकने में परेशानी, सांस लेने में तकलीफ, वैरिकाज़ नसें और खिंचाव के निशान शामिल हैं।

बच्‍चे का आकार
आपका बच्‍चा लगभग 20 इंच की लंबाई पा चुका होगा। वजन करीब 3.5 किलो होगा। वैसे ढाई किलो से चार किलो तक वजन सामान्‍य माना जाता है। कहा जा सकता है कि उसका आकार एक मझोले तरबूज जितना है।

फेफड़े हो चुकें पूरे विकसित
बच्‍चे के जन्‍म से पहले डॉक्‍टर इस बात को लेकर ज्‍यादा परेशान रहते हैं कि बच्‍चा तय समय से पहले पैदा न हो। ऐसा इसलिए क्‍योंकि सबसे आखिर तक फेफड़ों का विकास होता है। आपके पेट से बाहर आकर सबसे पहली सांस वह इन्‍हीं फेफड़ों के सहारे तो लेगा न। बहरहाल, इस समय तक उसके फेफड़े पूरे विकसित हो चुके हैं।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info