अगर मैं गर्भवती नहीं हूं तो मुझे अपना पीरियड क्यों नहीं हो रहा है?pregnancytips.in

Posted on Fri 14th Oct 2022 : 14:53

सिर्फ प्रेग्नेंसी नहीं, इन 6 कारणों से भी मिस हो जाते हैं पीरियड्स

पीरियड्स से जुड़ी वो बातें जो महिलाओं की सेहत पर सीधे तौर पर असर डालती हैं। इसलिए इस बारे में हर महिला को पता होना चाहिए। अगर आपके पीरियड्स मिस हो रहे हैं तो जरूरी नहीं कि हर बार इसकी वजह प्रेग्नेंसी ही हो...
भले ही महिलाओं को पीरियड्स आने पर कितनी ही समस्या क्यों ना होती हो लेकिन पीरियड्स ना आने पर उनकी टेंशन कई गुना बढ़ जाती है। हालांकि पीरियड्स मिस होने की पहली वजह जो दिमाग में आती है, वह है प्रेग्नेंसी। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि हर बार पीरियड्स सिर्फ प्रेग्नेंसी के कारण ही मिस हो रहे हैं...क्या आप पिल्स ले रही हैं?-अगर आप शादीशुदा हैं और गर्भावस्था से बचने के लिए गर्भनिरोधक गोलियां ले रही हैं तो इस कारण भी पीरियड्स अनियमित हो सकते हैं। अगर आप एक्सटेंडेड-साइकल बर्थ कंट्रोल पिल्स का सेवन करती हैं, तब भी आपके पीरियड्स की डेट बढ़ सकती है। बर्थ कंट्रोल के कई अलग-अलग तरीके हैं, अगर आप इनमें से कोई भी अपना रही हैं तो इस वजह से महिलाओं के पीरियड्स लेट या अनियमित हो सकते हैं।तनाव भी है बड़ी वजह -अगर आप किसी वजह से हद से ज्यादा स्ट्रेस का सामना कर रही हैं तो इससे आपके हॉर्मोन्स पर बुरा असर पड़ता है, जिसकी वजह से 2 पीरियड्स के बीच का गैप बढ़ सकता है। हमारे ब्रेन का हिस्सा हाइपोथैलमस, हमारे पीरियड्स को रेग्युलेट करने का काम करता है। स्ट्रेस की वजह से हाइपोथैलमस पर नकारात्मक असर पड़ता है। इस कारण महिलाओं के शरीर का वजन भी तेजी से बढ़ने लगता है।PCOD और PCOS भी हो सकती है वजहपॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओडी) की दिक्कत के कारण भी पीरियड्स ना आने की समस्या होती है। इस समय अडिशनल फॉलिकल्स बन जाते हैं, जिस वजह से पीरियड्स का नॉर्मल प्रोसेस लंबा हो जाता है।चेक कराएं डायबिटीज या थायरॉइड-पीरियड्स न आने या देर से आने की वजह डायबीटीज या थायरॉइड की बीमारी भी हो सकती है। थायरॉइड की वजह से आपका पीरियड्स बेहद हल्का या कम मात्रा में भी आता है। जबकि कई बार हद से ज्यादा या फिर अनियमित भी हो सकता है। यहां तक की इस बीमारी की वजह से कई महीनों तक आपका पीरियड्स बंद हो सकता है और इस सिचुएशन को अमेनोरिया कहते हैं।क्या आपकी उम्र 50 के आस-पास है?- मेनोपॉज एक ऐसी स्थिति है जो हर महिला के जीवन में आती है। इस स्थिति में महिलाओं को पीरियड्स आने बंद होने लगते हैं। इस कारण उनके शरीर में बहुत तेजी से हॉर्मोनल चेंजेज होते हैं। आमतौर पर महिलाएं 45 की उम्र के बाद मेनॉपॉज के लक्षणों का सामना करने लगती हैं। जबकि कुछ महिलाओं में 45 साल से कम उम्र में पीरियड्स आने बंद हो जाते हैं। यह भी एक तरह की समस्या है, जिसके लिए आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए। यह दिक्कत समय से पहले मेनॉपॉज होना या फिर प्रीमच्योर ओवेरियन फेलियर से संबंधित हो सकती है।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info