अनवांटेड किट के बाद मैं अपनी प्रेगनेंसी कब चेक कर सकती हूं?pregnancytips.in

Posted on Wed 26th Oct 2022 : 21:24

अनवांटेड किट के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए?

अनवांटेड किट टैबलेट को खाने के २ सप्ताह बाद आपको एक विशेष प्रेग्नेंसी टेस्ट करने की आवश्यकता होगी। यह पुष्टि करने के लिए कि आप अब गर्भवती नहीं हैं।

डॉक्टर आपको चिकित्सीय गर्भपात के बाद विशेष गर्भावस्था परीक्षण करने के लिए किट देते है जिसे आप घर ले जा सकते है। इसे लो सेंसिटिविटी प्रेग्नेंसी टेस्ट कहा जाता है। यह सामान्य गर्भावस्था परीक्षण से अलग होता है। गर्भावस्था परीक्षण करने से पहले आपको प्रजनन उपचार करने के १४ दिन बाद तक इंतजार करना चाहिए।

अनवांटेड किट मूत्र में एचसीजी (ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोफिन) हार्मोन की मौजूदगी का पता लगाता है। निषेचन की प्रक्रिया पूरी होने पर और जब निषेचित अंडा गर्भाशय में स्थापित होता है तो उस समय शरीर में एचसीजी हार्मोन बनना शुरू हो जाते हैं। जब गर्भधारण होता है तब शुरूआती के दिनों में शरीर में एचसीजी हार्मोन का लेवल तेज हो जाता है यह हार्मोन महिला के मूत्र में उपस्थित रहता है। एचसीजी हार्मोन का महिला के पेशाब में होना यह दर्शाता है कि महिला गर्भवती हैं।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info