आपको कैसे पता चलेगा कि आपको टिटनेस शॉट चाहिए?pregnancytips.in

Posted on Fri 21st Oct 2022 : 15:01

प्रेग्नेंसी के दौरान शॉट लेना: अपने शरीर में टिटनस एंटीबायोटिक्स ट्रांसफर करने में मदद के लिए, आपको अपनी प्रेग्नेंसी के 27-36 वीक्स के बीच में एक टिटनस वैक्सीन ले लेना चाहिए।[८]

संभावना है, कि आपके डॉक्टर आपकी प्रेग्नेंसी के ट्राइमेस्टर के दौरान इनेक्टिवेटेड Tdap (डिप्थीरिया (diphtheria), टेटनस, और पर्ट्यूसिस (pertussis)) वैक्सीन लेने की सलाह दें।[९]
अगर आपने इसके पहले कभी भी Tdap वैक्सीन न लिया हो और न ही आपने इसे प्रेग्नेंसी के दौरान लिया हो, तो आपको बच्चे को जन्म देने के फौरन बाद इस वैक्सीन को ले लेना चाहिए।[१०]
अगर आपको प्रेग्नेंसी के दौरान कोई गंदा कट लग जाता है या घाव हो जाता है, तो भी आपको एक टिटनस बूस्टर शॉट लेने की जरूरत होगी।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info