एक प्रेगनेंसी किट को कितनी बार यूज कर सकते हैं?pregnancytips.in

Posted on Fri 11th Nov 2022 : 09:34

रिजल्‍ट बताने के लिए टेस्‍ट किट में एचसीजी स्ट्रिप इस्‍तेमाल की जाती है जो कि सिर्फ एक बार ही यूज की जा सकती है।

प्रेग्नेंसी टेस्ट किट कब इस्तेमाल करना चाहिए? (When to use pregnancy kit)

प्रेगनेंसी टेस्‍ट क‍िट में यूर‍िन की कुछ बूंदें डालकर जांच की जाती है क‍ि मह‍िला गर्भवती है या नहीं, ये टेस्‍ट क‍िट आसानी से मेड‍िकल शॉप पर उपलब्‍ध होते हैं। इस टेस्‍ट में महज 5 म‍िनट का समय लगता है, ज्‍यादातर मामलों में क‍िट सटीक र‍िजल्‍ट देती है पर आपको डॉक्‍टर के संपर्क में भी रहना चाह‍िए। अगर आप पीर‍ियड्स म‍िस कर देते हैं तो आपको प्रेगनेंसी टेस्‍ट क‍िट का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए। अगर आपके शरीर में एसीजी हार्मोन मौजूद होगा तभी आपका र‍िजल्‍ट पॉज‍िट‍िव आएगा। अगर आपके पीर‍ियड्स म‍िस हो गए हैं तो आपको प्रेगनेंसी टेस्‍ट का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए और पुष्‍टि‍ के ल‍िए डॉक्‍टर से संपर्क करना चाह‍िए।

कोश‍िश करें क‍ि एक क‍िट को आप एक ही बार यूज करें, दोबारा भी प्रेगनेंसी क‍िट को यूज क‍िया जा सकता है पर उसके नतीजे उतने सटीक हों ये जरूरी नहीं होगा।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info