कौन सी दवा खाएं कि बच्चा रुक जाए?pregnancytips.in

Posted on Sat 8th Oct 2022 : 21:19

प्रेंगनेंसी रोकने के चार नए तरीके
गर्भनिरोधक गोलियां

आम तौर पर महिलाओं में गर्भधारण करने से बचने के लिए गर्भनिरोधक गोलियों का सहारा लेना ज्यादा सुविधाजनक रास्ता माना जाता है.

इन गोलियों से मुंह पर होने वाले दाने और पीरियड के दौरान होने वाले दर्द से थोड़ी राहत भी मिलती है लेकिन यह हर किसी पर सूट नहीं करता है.

मुहांसों का एक इलाज गर्भ-निरोधक गोली भी!

अल्ट्रासाउंड से गर्भनिरोध?

डेनमार्क में हुए एक हाल के शोध में पता चला है कि इन गर्भनिरोधक गोलियों से डिप्रेशन की भी ख़तरा रहता है.
गोली



हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे चार नए आसान तरीकों के बारे में जिसकी मदद से गर्भनिरोधक गोलियों के बिना भी अनचाहे गर्भ से बचा जा सकता है.

फर्टिलिटी एप

अब एप की मदद से आप अपनी फर्टिलिटी साइकिल पर नज़र रख रकते हैं. इसके लिए यूजर्स को हर रोज़ अपने तापमान का हिसाब रखना होता है.
फर्टिलिटी साइकिल

पत्रकार हॉलि ग्रीग-स्पैल इस एप के बारे में बताती हैं, "सिर्फ़ तीस सेकेंड में पता चल जाता है कि कब मैं फर्टाइल हूं और कब नहीं. जब मैं फर्टाइल रहती हूं तब मैं यह तय कर सकती हूं कि मैं सेक्स करूं या ना करूं. या फिर सेक्स के लिए कंडोम का इस्तेमाल करूं."

माहवारी और प्रजनन के बारे में बताने वाला ऐप

हॉलि ने अपनी किताब 'स्विटनिंग द पिल' के सिलसिले में गर्भ निरोध के हार्मोन्स पर सालों तक काम किया है.

नए तरह का पिल

दो तरह के गर्भनिरोधक गोलियां होती हैं. एक जिसमें एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरोन दोनों तरह के हार्मोन होते हैं.

ये दोनों ही हार्मोन महिलाओं में पाए जाते हैं लेकिन इसकी मात्रा बढ़ने के बाद ये अंडाशय से अंडाणुओं को निकलने से रोक देते हैं.

जिन महिलाओं में उच्च रक्तचाप और मोटापा की समस्या होती हैं, वे महिलाएं एस्ट्रोजेन नहीं ले सकती हैं.
शुक्राणु

इसलिए नए तरह के पिल में सिर्फ़ प्रोजेस्टेरोन होता है जिसे 'मिनी पिल' कहते हैं.

ये दोनों ही तरह के पिल 99 फ़ीसदी प्रभावी होते हैं.

फैक्लटी ऑफ़ सेक्सुअल एंड रिप्रोडक्टीव हेल्थकेयर की डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर सारा हार्डमैन का कहना है, "अगर एक हार्मोन के कारण कोई साइड इफेक्ट है तो कोई जरूरी नहीं कि दूसरे हार्मोन के साथ भी हो."

मर्दों के लिए पिल

जितनी पुरानी महिलाओं की गर्भनिरोधक गोली है उतनी ही पुरानी मर्दों की गर्भनिरोधक गोली भी है लेकिन साइड इफेक्ट और फंड की कमी को लेकर होने वाली चिंताओं की वजह से यह कभी भी कारगर नहीं हो पाया है.
गर्भनिरोधक गोलियां
यूनिवर्सिटी ऑफ़ वोल्वरहैंपटन के शोधकर्ताओं ने उम्मीद जगाई है कि उनके पास इस दवा का सही फार्मूला है जो कारगर साबित होगा.

गोली खाइए, और शुक्राणुओं को 'नजरबंद' कीजिए

उन्होंने एक ख़ास तरह का पेप्टाइड (प्रोटीन) विकसित किया है जो शुक्राणु की गति को धीमा करता है.

इसे पिल, स्प्रे या फिर क्रीम के रूप में बनाया जा सकता है. इसका इस्तेमाल सेक्स के कुछ घंटे पहले करना होगा.

मर्दों के लिए गर्भनिरोधक इंजेक्शन
शुक्राणु
हाल में हुई जांच में पाया गया है कि मर्दों के लिए बनाई गई गर्भनिरोधक इंजेक्शन गर्भ रोकने में 96 फ़ीसदी प्रभावी है.

दो सौ सत्तर लोगों पर यह परिक्षण किया गया था. उन्हें दो हार्मोन की सूइंया हर आठ हफ़्ते पर दी गईं. एक प्रोजेस्टेरोन की और दूसरी टेस्टोस्टेरोन की अलग किस्म की.

ये इंजेक्शन बाप बनने से रोकेगा

पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक गोली संभव

पुरुष गर्भनिरोधक गोली बनने की उम्मीद बढ़ी

छह महीने तक उनकी जांच करने पर पाया गया है कि उनके अंदर शुक्राणुओं की संख्या दस लाख से कम हो चुकी है.

यह जांच मूड स्विंग और मुंह पर दाने की समस्या की वजह से बीच में ही छोड़ना पड़ा था.

लेकिन शोधकर्ताओं का कहना है कि वे इस पर अभी काम जारी रखेंगे.

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info