क्या पैराशूट नारियल तेल शिशु की मालिश के लिए अच्छा है?pregnancytips.in

Posted on Tue 18th Oct 2022 : 09:28

क्या पैराशूट नारियल तेल शिशु की मालिश के लिए अच्छा है?

इसे सुनेंरोकेंनारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं जो बेबी मसाज के लिए बेस्ट है। नारियल तेल में ऑलिव ऑयल मिलाकर रोजाना नवजात की मसाज करने से उसकी रूखी और पपड़ीदार स्किन सॉफ्ट होने लगती है। दूसरा यह तेल बॉडी में अच्छी तरह एब्जॉर्ब हो जाता है। इसके अलावा इससे शिशु की स्किन गोरी व उसकी हड्डियां मजबूत रहती हैं।


बच्चे की मालिश के लिए तेल कौन सा अच्छा है?

सरसों का तेल- ठंड में सरसों के तेल से मालिश करना अच्छा होता है.

तिल का तेल- सर्दियों में तिल का तेल काफी फायदेमंद माना जाता है.
अरंडी का तेल- ठंड में अरंडी के तेल से मालिश करने के कई फायदे हैं.
जैतून का तेल- बच्चों के शरीर की मालिश के लिए जैतून का तेल काफी उपयोग किया जाता है.
नारियल का तेल लगाने से बच्चों को क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंनारियल तेल के प्रयोग से शिशुओं में संक्रमण का खतरा कम होने के साथ ही वजन में वृद्धि, बेहतर विकास और त्वचा को नर्म-मुलायम बनाया जा सकता है। एशियाई देशों में शिशुओं के लिए नारियल के तेल का उपयोग पारंपरिक रूप से किया जाता है।
पढ़ना: घुटनों में पानी भर जाए तो क्या करें?

नारियल का तेल बाल में लगाने से क्या होता है?


इसे सुनेंरोकेंनारियल का तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद है. नारियल के तेल में फैटी एसिड, एंटिफंगल, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं. ये बालों को न केवल चमकदार और मुलायम बनाता है बल्कि बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है.
नवजात शिशु के चेहरे से बाल कैसे हटाए?

इसे सुनेंरोकेंउबटन से हटाए बच्चों के शरीर के बाल बेसन, दूध और एक चुटकी हल्‍दी को मिलाकर इसका उबटन तैयार करें। इस पेस्‍ट से शिशु के शरीर की मालिश करें। ऐसा रोज करने से शिशु के शरीर व चेहरे से बाल पूरी तरह से हटने लगेंगे। ये उबटन बाल हटाने के साथ-साथ मॉइश्‍चराइजर का भी काम करता है।

क्या 6 महीने के बच्चे को नारियल पानी पिला सकते हैं?

इसे सुनेंरोकेंछह महीने से ऊपर के बच्चों को नारियल का पानी दिया जा सकता है और इसमें स्वास्थ्य लाभों की एक विस्तृत श्रृंखला है. नारियल के पानी में लॉरिक एसिड, मां के दूध के जैसा होता है, और बच्चों के लिए आसानी से पचाने योग्य होता है.
बच्चों के लिए कौन सा तेल अच्छा है?



नारियल का तेल जब भी बेबी केयर की बात होती है तो नारियल तेल का नाम जरूर आता है.
अरंडी का तेल बच्चों के बालों की ग्रोथ के लिए अरंडी का तेल बेहतर होता है और यह स्‍कैल्‍प को इंफेक्‍शन से भी बचाता है.
सरसों का तेल



नवजात शिशु के सिर में कौन सा तेल लगाएं?

इसे सुनेंरोकेंसरसों का तेल- सरसों के तेल से बच्चे के सिर की मालिश करना काफी फायदेमंद होता है. सरसों के तेल में मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड, ओमेगा 3 और 6 फैटी एसिड होता है जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है. सरसों के तेल से रूसी और खुजली भी दूर हो जाती है. सरसों के तेल से बच्चे के सिर की मालिश करना फायदेमंद होता है.
नारियल पानी पीने से क्या बच्चा गोरा होता है?



गर्मी में बच्चों को कौन सा तेल लगाएं?

इसे सुनेंरोकेंगर्मी में ठंडक देने के लिए नारियल तेल से मालिश कर सकती हैं। इसे स्किन आसानी से सोख लेती है। कोकोनट ऑयल में एंटीफंगल और एंटीबैक्‍टीरियल गुण होते हैं जो बच्‍चे की त्‍वचा के लिए बहुत अच्‍छे हैं। इसके अलावा गर्मी में तिल का तेल भी शिशु के लिए बहुत बढ़िया होता है।
गर्मियों में नवजात शिशु की देखभाल कैसे करें?

गर्मियों में शिशु को ठंडा व आरामदायक कैसे रखें?

अपने शिशु को उचित कपड़े पहनाएं
शिशु को कुछ समय बिना लंगोट रहने दें
शिशु को जलनियोजित रखें
सड़क किनारे रेहड़ी वालों से खाद्य व पेय पदार्थ न खरीदें
मालिश के बाद शिशु के शरीर से तेल पूरी तरह धो लें
टैल्कम पाउडर के इस्तेमाल में सावधानी बरतें
घमौरियों के सरल घरेलू इलाज आजमाएं



डेड स्किन क्या होती है?

इसे सुनेंरोकेंडेड स्किन सेल्स स्किन की सबसे ऊपरी लेयर होती है। डेड स्किन पोर्स को क्लॉग कर देती है जिसकी वजह से पिंपल हो जाते है। डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए स्क्रब करना चाहिए।
गर्मियों में बच्चों को कौन सा तेल लगाना चाहिए?

चेहरे की डेड स्किन को कैसे ठीक करें?

इसे बनाने के लिए आपको एलोवेरा जेल, चावल का आटा और शहद की जरूरत होगी.
इसके लिए सबसे पहले फ्रेश एलोवेरा जेल निकालें और एक कटोरे में रख लें.
इसमें 1 चम्मच चावल का आटा अच्छी तरह मिलाएं.
अब इस स्क्रबर से अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें.
5 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें.

चेहरे की डेड स्किन कैसे निकाले?

इसे सुनेंरोकेंआप एलोवेरा का पत्ता काट लें और उसका जेल आप एक कटोरी में रखें। इसमें थोड़ा शहद डालें और एक चम्मच चावल का आटा भी डालें। अब तीनों को मिलाकर अपने चेहरे पर स्क्रब की तरह तरह लगाएं। इससे मृत त्वचा भी हट जाएगी और आपके चेहरे पर भी ग्लो आएगा।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info