खून बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा?pregnancytips.in

Posted on Wed 13th Mar 2019 : 06:12

Nutrela Iron Complex Natural से हीमोग्लोबिन और खून बढ़ाने में मिलेगी मदद, शरीर को मिलेगा भरपूर आयरन


Nutrela Iron Complex Natural Health Benefits: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए विटामिन और खनिज बहुत जरूरी हैं. हेल्दी रहने के लिए खनिज में आयरन बहुत महत्वपूर्ण है. शरीर के लिए जरूरी आयरन का करीब 65 प्रतिशत हिस्सा शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है. ये लाल रक्त कोशिकाएं पूरे शरीर में ऑक्सीजन पहुंचने में मदद करती हैं. शरीर को ऊर्जावान रखने के लिए भी आयरन जरूरी होता है. आयरन की कमी होने पर शरीर में खून की कमी होने लगती है, जिससे एनीमिया की समस्या हो सकती है. आयरन की कमी से लाल रक्त कोशिकाएं कम बनती हैं. ऐसी स्थिति में हीमोग्लोबिन भी कम होने लगता है. आयरन कम होने पर शरीर के सभी टिशूज में ऑक्सीजन भी ठीक तरीके से नहीं पहुंच पाता है. जिसका नतीजा होता है कि आप दिनभर थकान, कमजोरी, चक्कर आना और सांस लेने में तकलीफ महसूस करते हैं. इन तमाम समस्याओं से बचने के लिए आप शरीर में आयरन की कमी को दूर कर सकते है. पतंजलि Nutrela Iron Complex Natural शरीर में आयरन की कमी को पूरा करने के लिए अच्छा सप्लीमेंट है. खास बात ये है कि ये पूरी तरह से प्राकृतिक और हर्बल सोर्स पर आधारित है. वीगन डाइट को फॉलो करने वालों के लिए भी ये आयरन का बेस्ट सप्लीमेंट है. Nutrela Iron Complex Natural बिना किसी कलर और प्रिजर्वेटिव्स के तैयार किया गया है. ये ग्लूटेन फ्री आयरन सप्लीमेंट है, जिससे शरीर में आयरन की कमी को पूरा किया जा सकता है.



Nutrela Iron Complex Natural में हर्बल एक्सट्रेक्ट

न्यूट्रिला आयरन कॉम्प्लेक्स में कई तरह की जड़ी-बूटियों और हर्बल एक्सट्रेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है. इसमें मंडूर भस्म (Mandoor Bhasma) गुलाब के डंठल (Rosehip Extract) पालक का अर्क (Spinach Extract) शामिल किया गया है. आयुर्वेद में मंडूर भस्म खून बढ़ाने और हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करती है. इसमें काफी मात्रा में लोह तत्व (Iron) पाया जाता है. गुलाब के डंठल और पालक भी आयरन के बहुत अच्छे स्रोत है.

Nutrela Iron Complex Natural के फायदे
1- Nutrela Iron Complex Natural शरीर में आयरन की कमी को दूर करने का अच्छा सोर्स है.
2- Nutrela Iron Complex Natural के सेवन से शरीर में रेड ब्लड सेल्स की कमी को पूरा करने में मदद मिलती है.
3- Nutrela Iron Complex Natural से शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा भी बढ़ने लगती है.
4- Nutrela Iron Complex Natural में आयरन भरपूर है जिससे शरीर का तापमान नियंत्रित करने और एकाग्रता बढ़ाने में मदद मिलती है.
5- Nutrela Iron Complex Natural लाल रक्त कोशिकाएं (RBC) बढ़ाने में मदद मिलती है.
6- Nutrela Iron Complex Natural से मानसिक और शारीरिक सेहत अच्छी रहती है.
7- Nutrela Iron Complex Natural के सेवन से थकान, कमजोरी और आलस की समस्या दूर हो जाती है.
8- Nutrela Iron Complex Natural पूरी तरह से नेचुरल आयुर्वेदिक और हर्बल एक्सट्रेक्ट से निर्मित सप्लीमेंट है.
9- Nutrela Iron Complex Natural में मंडूर भस्म, गुलाब के डंठल और पालक का अर्क जैसे हर्बल एक्सट्रेक्ट्स को शामिल किया गया है.
10- Nutrela Iron Complex Natural वीगन डाइट को फॉलो करने वाले लोग भी खा सकते हैं.

solved 5
wordpress 5 years ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info