गर्भ ठहरने के कितने दिन बाद पता चलता है?pregnancytips.in

Posted on Mon 1st Jun 2020 : 03:07

प्रेग्नेंसी का पता लगाने के लिए वैसे तो कई तरीके इस वक्त मौजूद हैं, लेकिन उनके नतीजे कब बेहतर और सही रहेंगे इसके बारे में जानकारी होना भी जरूरी है। इसलिए यह पता होना चाहिए कि Pregnancy Test आखिर कब और सेक्स के कितने दिन बाद किया जाए।

प्रेग्नेंसी टेस्ट
प्रेगनेंसी टेस्‍ट का रिजल्‍ट तब ज्‍यादा सटीक आता है जब उसे सही समय पर किया जाए। कई बार गलत समय और गलत तरीके से करने पर टेस्‍ट का रिजल्‍ट गलत आ सकता है। प्रेग्नेंसी का पता लगाने के लिए वैसे तो कई तरीके इस वक्त मौजूद हैं, लेकिन उनके नतीजे कब बेहतर और सही रहेंगे इसके बारे में जानकारी होना भी जरूरी है।
इसलिए यह पता होना चाहिए कि प्रेग्नेंसी टेस्ट आखिर कब और सेक्स के कितने दिन बाद किया जाए। वैसे तो पीरियड नहीं आना प्रेग्नेंसी का पहला लक्षण माना जाता है, हालांकि इसकी कई और वजह भी हो सकती हैं। ऐसे में आपका कन्फर्म होना जरूरी हो जाता है।

पीरियड के बाद कब करें टेस्‍‍‍ट
अकसर महिलाओं के सामने सबसे पहला और बड़ा सवाल होता है कि पीरियड न आने के कितने दिन बाद टेस्ट किया जाए। साफ तौर पर प्रेग्नेंसी का पता तब ही लगाया जा सकता है जब महिला के खून में HCG हॉर्मोन का स्राव होने लगे। ज्यादातर महिलाओं में इस प्रोसेस को पूरा होने में 6 से 7 दिन लग जाते हैं। वहीं एक्सपर्ट यह भी सलाह देते हैं कि अगर आपके पीरियड अबतक रेग्युलर रहे हैं, तो साइकल मिस होने के ठीक अगले दिन भी आप टेस्ट करवा सकते हैं।
Salt pregnancy test : घर पर नमक से करें प्रेग्नेंसी टेस्ट, जानें तरीका

होम प्रेग्नेंसी टेस्ट गर्भावस्था की जांच करने का एक नॉन-मेडिकल तरीका है जिसका उपयोग प्रेग्नेंसी किट उपलब्ध न होने पर किया जाता है। घर पर प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए महिलाएं चीनी, ब्लीच और नमक के साथ ही अन्य चीजों का इस्तेमाल करती हैं। ये सभी टेस्ट एक सिद्धांत पर काम करते हैं और यूरीन में एचसीजी हार्मोन के स्तर का पता लगाते हैं।

नमक से प्रेग्नेंसी टेस्ट तब करना चाहिए जब इससे अधिक प्रभावी परिणाम मिल सके। आमतौर पर ओव्यूलेशन के पांचवें दिन नमक से प्रेग्नेंसी टेस्ट करना चाहिए। इसके लिए पहले से ही अपना ओव्यूलेशन डेट ट्रैक करने की जरूरत पड़ती है।

साल्ट से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए एक कंटेनर में सुबह की पहली पेशाब का सैंपल लें।इसमें तीन चौथाई चम्मच नमक मिलाएं।एक या दो मिनट तक इंतजार करें और नमक का यूरीन के साथ रिएक्शन देखें।प्रेग्नेंसी होने पर यूरीन में मौजूद एचसीजी हार्मोन नमक के साथ अभिक्रिया करके झाग बन जाता है। प्रेग्नेंसी नहीं होने पर नमक यूरीन के साथ कोई अभिक्रिया नहीं करता है।

नमक से प्रेग्नेंसी टेस्ट करना बहुत किफायती है और इससे प्रभावी रिजल्ट भी मिलता है। हालांकि ज्यादातर कपल्स प्रेग्नेंसी किट के परिणाम पर अधिक भरोसा करते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रेग्नेंसी किट भी बहुत सटीक रिजल्ट नहीं देता है और आपको अपनी प्रेग्नेंसी कन्फर्म करने के लिए डॉक्टर के पास जाने और अल्ट्रासाउंड कराने की जरूरत पड़ती है।

इस प्रकार गर्भधारण की संभावना होने पर नमक से घर पर ही प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जा सकता है। यदि नमक यूरीन के साथ अभिक्रिया करके झाग बन जाता है तो इसका मतलब यह है कि आपका प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव है।

जब भी आप प्रेगनेंट होने का विचार कर रही हों और साइकल मिस हो तो जल्द से जल्द टेस्ट करना ही चाहिए या डॉक्टर से मुलाकात करनी ही चाहिए। हालांकि, फिर भी बेहतर और कन्फर्म नतीजों के लिए 7 दिन तक रुकने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इससे पहले प्रेग्नेंट होने पर भी आपको रिजल्ट नेगेटिव ही मिलेंगे। जल्दबाजी में टेस्ट से कभी सही नतीजे सामने नहीं आते।

कैसे काम करता है प्रेगनेंसी टेस्‍ट
गारंटी देने वाले गर्भ निरोधक के तरीके भी कुछ मामलों में फेल हो जाते हैं। आखिरकार, प्रेगनेंट होने के लिए सिफ एक स्‍पर्म को ही तो एग तक पहुंचना होता है। ऐसे में अगर सेफ सेक्‍स करने के बाद भी पीरियड मिस हो जाए तो प्रेगनेंसी टेस्‍ट करना तो बनता है।

केमिस्‍ट से आपको प्रेगनेंसी टेस्‍ट किट मिल जाएगा। ये किट यूरिन में ह्यूमन कोरिओनिक गोनाडोट्रोपिन यानी एचसीजी नामक हार्मोन की मौजूदगी की जांच करती है। प्रेगनेंट होने पर ही यूरिन में एचसीजी आता है। ये हार्मोन फर्टिलाइज एग के गर्भाशय के बाहर या यूट्राइन लाइनिंग से जुड़ने पर ही बनता है।

होम प्रेग्नेंसी टेस्ट गर्भावस्था की जांच करने का एक नॉन-मेडिकल तरीका है जिसका उपयोग प्रेग्नेंसी किट उपलब्ध न होने पर किया जाता है। घर पर प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए महिलाएं चीनी, ब्लीच और नमक के साथ ही अन्य चीजों का इस्तेमाल करती हैं। ये सभी टेस्ट एक सिद्धांत पर काम करते हैं और यूरीन में एचसीजी हार्मोन के स्तर का पता लगाते हैं।

नमक से प्रेग्नेंसी टेस्ट तब करना चाहिए जब इससे अधिक प्रभावी परिणाम मिल सके। आमतौर पर ओव्यूलेशन के पांचवें दिन नमक से प्रेग्नेंसी टेस्ट करना चाहिए। इसके लिए पहले से ही अपना ओव्यूलेशन डेट ट्रैक करने की जरूरत पड़ती है।

साल्ट से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए एक कंटेनर में सुबह की पहली पेशाब का सैंपल लें।इसमें तीन चौथाई चम्मच नमक मिलाएं।एक या दो मिनट तक इंतजार करें और नमक का यूरीन के साथ रिएक्शन देखें।प्रेग्नेंसी होने पर यूरीन में मौजूद एचसीजी हार्मोन नमक के साथ अभिक्रिया करके झाग बन जाता है। प्रेग्नेंसी नहीं होने पर नमक यूरीन के साथ कोई अभिक्रिया नहीं करता है।

नमक से प्रेग्नेंसी टेस्ट करना बहुत किफायती है और इससे प्रभावी रिजल्ट भी मिलता है। हालांकि ज्यादातर कपल्स प्रेग्नेंसी किट के परिणाम पर अधिक भरोसा करते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रेग्नेंसी किट भी बहुत सटीक रिजल्ट नहीं देता है और आपको अपनी प्रेग्नेंसी कन्फर्म करने के लिए डॉक्टर के पास जाने और अल्ट्रासाउंड कराने की जरूरत पड़ती है।


इस प्रकार गर्भधारण की संभावना होने पर नमक से घर पर ही प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जा सकता है। यदि नमक यूरीन के साथ अभिक्रिया करके झाग बन जाता है तो इसका मतलब यह है कि आपका प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव है।

टेस्‍ट के लिए आप कई तरह से यूरिन ले सकती है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने टेस्‍ट का कौन सा तरीका चुना है।
अगर पीरियड मिस होने के बाद प्रेगनेंसी टेस्‍ट किया जाए तो इसका रिजल्‍ट 99 फीसदी सही आने की संभावना है। इसकी सबसे खास बात यह है कि आप घर पर बडी आसानी से टेस्‍ट कर के जान सकती हैं कि आप प्रेगनेंट हैं या नहीं।

प्रेगनेंसी टेस्‍ट करने के संकेत
अगर आपके पीरियड मिस हो गए हैं या आपको मासिक धर्म में होने वाली ऐंठन महसूस हो रही है तो आपको टेस्‍ट कर लेना चाहिए। इंप्‍लांटेशन में भी माहवारी जैसी ऐंठन हो सकती है।
वहीं प्रेगनेंसी हार्मोंस और एस्‍ट्रोजन एवं प्रोजेस्‍टेरोन ज्‍यादा बनने की वजह से ब्रेस्‍ट को छूने पर दर्द महसूस हो सकता है। इसे आप प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण कह सकती हैं।
यदि ऐसा कुछ महसूस हो रहा है तो बेहतर होगा कि आप एक बार प्रेगनेंसी टेस्‍ट कर लें। ऐंठन और ब्रेस्‍ट में दर्द के साथ मतली, किसी विशेष फूड से एलर्जी, थकान और बार बार पेशाब आने की शिकायत हो रही है तो आप प्रेगनेंट हो सकती हैं। समय बीतने के साथ यह लक्षण बढने लगते हैं। इसलिए अगर आपको अपने शरीर में इस तरह के बदलाव दिख रहे हैं तो एक बार प्रेगनेंसी टेस्‍ट कर लें।

solved 5
wordpress 3 years ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info