गर्भ निरोधक इंजेक्शन कब लगाना चाहिए?pregnancytips.in

Posted on Fri 11th Jun 2021 : 02:30

क्या है गर्भनिरोधक इंजेक्शन? इस्तेमाल से पहले जान लें इसके फायदे और नुकसान
गर्भनिरोधक इंजेक्‍शन को अनसेफ सेक्स करने के बाद लिया जा सकता है. यह अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकता है.
गर्भनिरोधक इंजेक्‍शन को अनसेफ सेक्स करने के बाद लिया जा सकता है. यह अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकता है.
गर्भनिरोधक इंजेक्शन में प्रोजेस्टेरोन हॉर्मोन (Progesterone Hormone) होते हैं जो महिलाओं को प्रेग्नेंट (Pregnant) होने से रोकते हैं. महिलाएं गर्भधारण से बचने के लिए हर तीन महीने में इसका इस्तेमाल कर सकती हैं.



क्या आपको पता है कि गर्भनिरोधक इंजेक्शन (Contraceptive Injection) क्या होता है. क्या इसे लेना महिलाओं (Women) के शरीर के लिए सही है या फिर गलत. गर्भनिरोधक इंजेक्शन लेने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों को जान लेना चाहिए. आपको बता दें कि गर्भनिरोधक इंजेक्शन में प्रोजेस्टेरोन हॉर्मोन (Progesterone Hormone) होते हैं जो महिलाओं को प्रेग्नेंट (Pregnant) होने से रोकते हैं. nhs.uk की खबर के अनुसार महिलाएं गर्भधारण से बचने के लिए हर तीन महीने में इसका इस्तेमाल कर सकती हैं. इसका नाम DMPA इंजेक्शन है. DMPA का मतलब है डिपो मेड्रोक्सी प्रोजेस्ट्रॉन एसीटेट. एक बार जब प्रोजेस्टेरोन का स्तर इंजेक्शन लेने के बाद रक्तप्रवाह में बढ़ जाता है, तो यह अंडाशय (Ovary) से अंडे को रिलीज नहीं होने देता और उसे नियंत्रित करने, गर्भाशय ग्रीवा के म्‍यूकस को मोटा करने या गर्भाशय की दीवार को निषेचित भ्रूण के आरोपण के लिए अयोग्य बना देता है. इससे गर्भावस्‍था को रोका जा सकता है.

क्‍या है गर्भनिरोधक इंजेक्‍शन को लेने का सही समय?
गर्भनिरोधक इंजेक्‍शन को अनसेफ सेक्स करने के बाद लिया जा सकता है. यह अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकता है. हालांकि इनका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. गर्भपात के बाद भी यह इंजेक्‍शन लिया जा सकता है. इतना ही नहीं अगर आप इस इंजेक्‍शन को शिशु के जन्‍म के बाद लेना चाहती हैं तो ले सकती हैं क्‍योंकि इससे स्‍तनपान पर असर नहीं पड़ता है. महिलाओं को बच्‍चे के जन्‍म के 6 हफ्ते बाद यह इंजेक्‍शन लेना चाहिए.

गर्भनिरोधक इंजेक्‍शन के फायदे

अगर समय रहते इसका इस्‍तेमाल किया जाए यह 99 प्रतिशत तक प्रभावशाली हो सकता है.

इस इंजेक्‍शन को लेने के बाद आप 8 से 13 हफ्ते तक असुरक्षित यौन संबंध बना सकती हैं. आपको इसे लेने के बाद पिल्‍स लेने का रिमाइंडर सेट करने की भी जरूरत नहीं है.

खासतौर पर वह महिलाएं जो एस्‍ट्रोजेन का सेवन नहीं कर सकती हैं उनके लिए गर्भनिरोधक इंजेक्‍शन बहुत ही उपयोगी है.

स्‍तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए गर्भनिरोधक इंजेक्‍शन सबसे सुरक्षित तरीका है.

गर्भनिरोधक इंजेक्‍शन के नुकसान

हो सकता है कि आपको आंतरायिक स्‍पॉटिंग (Intermittent Spotting) का अनुभव हो.

इसे लेने के बाद आपको हैवी पीरियड्स भी हो सकते हैं और पीरियड्स के दौरान बहुत कम रक्‍त प्रवाह भी हो सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि आप पीरियड्स मिस कर जाएं.

अगर आप साल भर में दोबारा मां बनना चाहती हैं तो गर्भनिरोधक इंजेक्‍शन आपके लिए सही नहीं हैं.

यह किसी भी तरह के यौन संचारित रोगों से सुरक्षा प्रदान नहीं करता है.

यदि आपको हृदय रोग, स्‍ट्रोक या फिर लीवर से जुड़ी कोई बीमारी है तो आपको यह इंजेक्‍शन बिल्कुल नहीं लेना चाहिए.

अगर आपकी ब्रेस्‍ट कैंसर या प्रजनन अंगों में कैंसर की कोई हिस्‍ट्री रही हो तो आपको यह इंजेक्‍शन नहीं लेना चाहिए.

यह एक हॉर्मोनल इंजेक्‍शन है, इसलिए हो सकता है कि इससे आपके शरीर का वजन बढ़ जाए या फिर शरीर में फैट जमने लगे.

इसे लेने के बाद आपको मूड स्विंग्‍स, फूड क्रेविंग, चिंता या तनाव हो सकता है.

गर्भनिरोधक इंजेक्‍शन गर्भावस्‍था को रोकने में मददगार होती है लेकिन इसे केवल डॉक्‍टर की सलाह के बाद ही लेना चाहिए.

solved 5
wordpress 2 years ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info