डिलीवरी के टांके कितने दिन में ठीक हो जाते हैं?pregnancytips.in

Posted on Fri 14th Oct 2022 : 12:59

डिलीवरी के टांके को ठीक होने में कितना समय लगता है?
आमतौर पर टांके डिलीवरी के दो हफ्तों के अंदर अपने आप गल जाते हैं, मगर चीरे की जगह को पूरी तरह ठीक होने में और ज्यादा समय लगता है। चीरे का घाव कितनी जल्दी ठीक होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी त्वचा कितनी गहरी फटी है या चीरा कितना गहराई से लगा है।

सामान्य एपिसियोटमी या सैकंड डिग्री टेयर, जिसमें त्वचा के साथ मांसपेशी भी फटती है, वह आमतौर पर दो से तीन हफ्तों में ठीक हो जाती है। कुछ महिलाओं को एक या दो महीने तक दर्द व असहजता महसूस होती है।

यदि भगछेदन का चीरा बहुत गहराई तक फट गया हो और थर्ड या फोर्थ डिग्री टेयर हुआ हो - जिसमें त्वचा गुदा तक फट जाए, तो आपको लंबे समय तक दर्द व असहजता हो सकती है।

थर्ड और फोर्थ डिग्री टेयर किसी के साथ भी हो सकता है। डिलीवरी के बाद शुरुआती कुछ दिनों में आपको पेशाब या मलत्याग करने में भी मुश्किल हो सकती है। यह भी संभव है कि आपको कई महीनों या सालों तक गैस या मल को नियंत्रित करने में मुश्किल हो।

आपका मूलाधार का चीरा ज्यादा गहराई तक फटने की संभावना रहती है, यदि:

यह आपकी पहली नॉर्मल डिलीवरी है
आपके शिशु का जन्म बैक-टू-बैक स्थिति (जिसमें शिशु की पीठ माँ की पीठ की तरफ होती है) में हुआ है
प्रसव के दौरान जोर लगाने वाला चरण उम्मीद से काफी लंबा चला
आपके शिशु का वजन 4 किलो से भी ज्यादा है
पिछली डिलीवरी में पेरिनियम क्षेत्र में गहरा चीरा लगा था
आपका प्रसव उपकरणों की सहायता से हुआ है, जिसमें शिशु का जन्म प्रसूति चिमटी (फॉरसेप्स) या वेंटूस की मदद से कराया जाता है।
डिलीवरी के दौरान आपके शिशु का एक कंधा आपकी पुरोनितंबास्थि (प्यूबिक बोन) के पीछे फंस गया (शोल्डर डिस्टोकिया)।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info