नवजात शिशु अपने चेहरे पर क्यों खींचते हैं?pregnancytips.in

Posted on Thu 13th Oct 2022 : 11:41

श‍िशु की त्‍वचा बहुत ही कोमल होती है. कई बार श‍िशु की त्‍वचा पर दाने न‍िकल आते हैं. कुछ लोग इन्हें नज़रअंदाज कर देते हैं. लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. अगर आप इन दानों को ठीक नहीं करेंगे तो ये बड़े फोड़े या फुंसी के जैसे हो सकते हैं. इससे बच्चे की परेशानी बढ़ सकती है. खासतौर से मानसून और गर्मी के मौसम में बच्चों में ये समस्या सबसे ज्यादा देखी जाती है. ये दाने श‍िशु के फेस, गर्दन या पीठ पर भी निकल सकते हैं. इससे बच्चे को खुजली और जलन होने लगती है. स्किन पर दाने होने के बाद शिशु बहुत चिड़चिड़ा हो जाता है. जानिए इन शिशु की त्वचा पर दाने क्यों निकलते हैं और इससे कैसे बचाव करें.

श‍िशु की त्‍वचा पर दाने क्‍यों न‍िकलते हैं?
1- कई बार शिशु की त्वचा पर गंदगी और बैक्‍टीर‍िया पनपने के कारण दाने निकलने लगते हैं.
2- मौसम में बदलाव के साथ अगर शिशु की स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव है तो दाने हो सकते हैं.
3- कुछ बच्चों में हार्मोनल बदलाव की वजह से भी त्वचा पर दाने निकलने की समस्या देखी जाती है.
4- किसी फूड या स्किन प्रोडक्ट से एलर्जी होने पर भी श‍िशु की त्‍वचा पर दाने न‍िकल सकते हैं.
5- गर्मी में कुछ बच्चों को बहुत पसीना आता है. जिसके कारण दाने न‍िकलने की समस्‍या हो सकती है.
6- कई बार शिशु के फेस और मुंह के आसपास दूध लगा रहता है जिससे दाने निकल आते हैं.

श‍िशु के फेस पर दाने निकलने पर क्या करें?
1- श‍िशु के शरीर को साफ रखने की कोशिश करें. अगर रोज नहलाना मुश्किल है तो रोजाना स्‍पंज करके कपड़े बदल दें.
2- नहलाने के बाद बच्चे को अच्‍छी तरह से पोछ दें. कई बार स्किन गीली रहने पर भी त्वचा पर दाने हो सकते हैं.
3- गर्मी में श‍िशु को साफ, ढीले और सूती कपड़े ही पहनाएं.
4- अगर स्किन पर दाने न‍िकले हैं, तो शिशु को हल्‍के गुनगुने पानी से ही नहलाएं.
5- शिशु को हल्का भोजन दें. धूल-म‍िट्टी और पसीने से बचाएं.
6- शिशु के लिए इस्तेमाल की जाने वाली तौलिया, तकिया और चादर साफ होनी चाहिए.
7- दूध पिलाने के बाद श‍िशु के चेहरे और गर्दन को पानी से साफ कर दें.

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info