नवजात शिशु के लिए साबुन का उपयोग कब करें?pregnancytips.in

Posted on Wed 19th Oct 2022 : 12:37

कब लगाएं नवजात शिशु को साबुन :-

नवजात शिशुओं की गर्भनाल स्टंप को निकलने में थोड़ा समय लगता है। वैसे भी सर्दी के मौसम में शिशुओं को रोज नहलाने से बचना चाहिए। आप चाहें, तो शिशु को सप्ताह में एक या दो बार गर्म पानी में तौलिया निचोड़कर अच्छी तरह से उसके पूरे शरीर को पोछ सकती (Tips for baby bath) हैं। जब बच्चा 3 से 6 महीने का हो जाता है, तो आप साबुन लगाना शुरू कर सकती हैं। मार्केट में कई अच्छी क्वालिटी के बेबी सोप एंड शैम्पू मिलते हैं। बेबी प्रोडक्ट्स खरीदने से पहले अच्छी तरह से सभी सूचनाओं को पढ़ लें। बच्चों की त्वचा पर बड़ों के साबुन-शैम्पू भूलकर भी ना लगाएं।

माइल्ड हो साबुन-शैम्पू :-
बच्चों के लिए बनाए जाने वाले साबुन और शैम्पू में थैलेट्स और पैराबेन्स केमिकल होते हैं। इनका अधिक इस्तेमाल करने से शिशुओं की त्वचा में रैशेज, खुजली, जलन हो सकता है। ऐसे में इनका इस्तेमाल सप्ताह में एक से दो बार ही करना सही है। सर्दियों में अधिक साबुन लगाने से उनकी त्वचा की नमी खो सकती है, जिससे छोटे बच्चे को त्वचा पर खुजली की समस्या हो सकती है।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info