पीरियड आनेके लिए कौन सी टेबलेट लेनी चाहिए?pregnancytips.in

Posted on Fri 11th Nov 2022 : 08:43

पीरियड्स जिसे आम भाषा में मासिक धर्म कहा जाता है. महिलाओं को हर महीने होने वाला एक प्रकृतिक नियम है, जिससे उन्हें झुंझना पड़ता है. यह प्रकृति का नियम है. इसके दौरान महिलाओं को कुछ भी काम करने से पहले सोचना पड़ता है. आज इस लेख के जरिए हम आपको बताएंगे पीरियड्स जल्दी लाने की मेडिसिन और कुछ घरेलू उपाय, जो बिल्कुल सुरक्षित है और जिन्हें अपनाकर पीरियड्स जल्दी लाए जा सकते है. हालाँकि, पीरियड्स जल्दी लाने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे मासिक धर्म चक्र का अनियमित होना, प्रेगनेंसी टालने के लिए पीरियड्स जल्दी लाना, स्तनपान कराना आदि.

इसके अलावा बहुत बार होता यह है कि जब भी कोई जरूरी काम होना होता है या कही जरूरी काम से जाना होता है, तो महिलाओं के पीरियड्स आने का टाइम भी तभी होता है. कुछ मामलों में देखा गया है कि महिलाओं को पीरियड्स में देरी भी होती है, जिसका कारण तनाव, मोटापा बढ़ना, थायराइड आदि हो सकते है. ऐसे में काफी महिलाएं सोचती है कि पीरियड्स जल्दी लाने की मेडिसिन की ओर रूख किया जाए. लेकिन आपको बता दें कि पीरियड्स जल्दी लाने की कोई दवा नही है. इंटरनेट पर आपको ऐसे कई लेख मिलेंगे जो दावा करते है और पीरियड्स जल्दी लाने की मेडिसिन का नाम लिख देती है. लेकिन आपको बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवा का सेवन नही करना चाहिेए. ऐसा करने के कई गंभीर साइड इफेक्टस हो सकते है.

डॉक्टर आपको Primolut N दवा निर्धारित कर सकते है। यह दवा पीरियड को समय पर लाने या जल्दी लाने के लिए उपयोग किया जाता है। यह आपको माहवारी लाने के लिए उपयोग की जाती है। लेकिन आपको ध्यान रखना चाहिए की इस दवा का उपयोग हर रोगी के लिए अलग-अलग हो सकता है। इस दवा का मुख्य उपयोग रूप से निम्नलिखित मामलों में किया जाता हैं:

मासिक धर्म नहीं आने पर उपयोग की जाती है
पीरियड के दौरान दर्द होने पर सेवन कर सकते है
गर्भधारण से बचने के लिए भी उपयोग में आ सकती है
यह प्रजनन शक्ति को बढ़ाने में भी सहायक है।


हालांकि, Primolut N को गलत रूप से इस्तेमाल करने से कई तरह के साइड इफ़ेक्ट हो सकते है. जैसे -

वजन बढ़ना या घटना -
स्तन बढ़ना
चेहरे पर बाल ज्यादा बढ़ना
दस्त
कब्ज़
माइग्रेन होना
डिप्रेशन होना
अगर साइड इफ़ेक्ट ज्यादा गंभीर हो -
छाती में तेज़ दर्द होना
सूजन
रेश होना
निगलने में परेशानी
कम दिखाई देना आदि हो सकते है.

पीरियड्स जल्दी लाने लिए घरेलू उपचार -

पीरियड्स जल्दी लाने की मेडिसिन या कहे कोई दवा, गोली नहीं होती है. लेकिन कुछ घरेलू उपचार आपकी मदद कर सकते है.
अगर बात करें घरेलू उपचारों की, तो सबसे अच्छी पीरियड्स जल्दी लाने की नेचुरल दवा है -

पपीता - इसमें कैरोटीन होता है, जो एस्ट्रोजन हार्मोन को प्रोत्साहित करता है. जिससे पीरियड्स साइकल सही समय पर आती है.
अदरक की चाय - एक दिन में 2 कप अदरक चाय का सेवन फायदा करती है. इसमें शहद, नींबू या तुलसी भी मिलाई जा सकती है.
सेक्स - संभोग या कहे सेक्स पीरियड्स जल्दी लाने का अच्छा उपाय है. साथ ही इसे करने से तनाव से मुक्ति मिलती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी बढ़ोतरी होती है.
गर्म पानी पैक - अपने पेट पर गर्म पानी की बोतल से सिकाई करना पीरियड्स नियमित करने का अच्छा तरीका है.

इनके अलावा नेचुरली पीरियड्स जल्दी लाने की मेडिसिन या उपचार है, विटामिन सी युक्त फल खाना, तनाव से दूर रहना, मसाले जैसे - मेथी, सौंफ, धनिया, तिल आदि का प्रयोग करना, नारियल पानी लेना और दालचीनी का उपयोग भी पीरियड्स जल्दी लाने की प्रकृतिक दवा के रूप में किया जा सकता है.

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info