पेट के निशान मिटाने की दवा?pregnancytips.in

Posted on Mon 13th Jun 2022 : 05:38

घर बैठे डिलीवरी के बाद पेट पर पड़े निशानों को यूं मिटाएं

प्रैग्नेंसी टाइम में महिला के पेट पर गहरे निशान बन जाते हैं जो कई कोशिशों के बाद भी जाने का नाम नहीं लेते हैं। सीजेरियन वाली महिलाओं के तो शरीर पर चीरे और टांके के निशान होते हैं...

प्रैग्नेंसी टाइम में महिला के पेट पर गहरे निशान बन जाते हैं जो कई कोशिशों के बाद भी जाने का नाम नहीं लेते हैं। सीजेरियन वाली महिलाओं के तो शरीर पर चीरे और टांके के निशान होते हैं जो बहुत ही भद्दे लगते हैं। यह निशान बहुत ही गहरे होते हैं, जिन्हें आसानी से मिटाया तो नहीं जा सकता लेकिन घरेलू उपचार द्वारा इसे कम जरूर किया जा सकता है।

घरेलू उपचार

नींबूः नींबू को प्राकृतिक उपचार माना जाता है। चीरा लगने के 6 महीने बाद निशान पर नींबू के रस को लगाएं। अगर आपकी त्वचा नींबू का रस लगाने से जलती है तो उसमें पानी मिला कर पतला कर लें। कभी भी रस को 3-4 मिनट से ज्यादा त्वचा पर न रखें। एक बात ध्यान और रखें कि जब तक टांके पूरा तरह से सूख न जाएं तब तक चीरे पर कुछ भी न लगाएं।

टमाटर- टमाटर के गूदे या फिर इसके पेस्‍ट को अपने पेट के निशान पर लगभग 20-30 मिनट तक के लिए लगा कर छोड़ देना चाहिए। निशान हटाने के लिए इसका प्रयोग रोज़ करना चाहिए।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info