प्रेगनेंसी टेस्ट में हल्की लाइन का क्या मतलब है?pregnancytips.in

Posted on Fri 11th Nov 2022 : 09:26

हां, हो सकता है कि आप गर्भवती हों। कुछ घरेलू गर्भावस्था जांच किट इतनी संवेदनशील होती हैं, कि ये आपके शरीर में गर्भावस्था के हॉर्मोनों की मौजूदगी का पता माहवारी चूकने से पहले ही लगा लेती हैं।

पॉजिटिव परिणाम पाने के लिए आपके शरीर में गर्भावस्था के हॉर्मोन ह्यूमेन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन (एचसीजी) का स्तर इतना होना चाहिए, कि उसका पता लगाया जा सके।

प्रेगनेंसी जांच किट जितनी अधिक संवेदनशील होगी, उतनी जल्दी ही यह पॉजिटिव परिणाम दर्शाएगी। यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि कि आपका शरीर कितनी मात्रा में एचसीजी का उत्पादन कर रहा है, क्योंकि गर्भावस्था के प्रति हर महिला की प्रतिक्रिया अलग होती है।

एचसीजी की मात्रा जितनी ज्यादा होगी, प्रेगनेंसी टेस्ट किट में उतनी ही गहरे रंग की रेखा दिखाई देगी। गर्भावस्था की शुरुआत में एचसीजी की मात्रा कम होती है, इसलिए यह रेखा हल्की दिखाई देती है।

अगर, घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट में हल्की रेखा दिखाई दी है, तो हो सकता है कि आपकी जांच किट इतनी अधिक संवेदनशील न हो कि स्पष्ट परिणाम दे सके। किट की पैकिंग पर देखें कि इसकी संवेदनशीलता कितनी है। उदाहरण के तौर पर 10 एमआईयू/एमएल (मिली इंटरनेशनल यूनिट्स प्रति मिलीमीटर) की संवेदनशीलता वाली किट से आपको गर्भवती होने का पता 25 एम.आई.यू./एम.एल. की संवेनशीलता वाली किट की तुलना में पहले चल सकेगा।

आपको हल्का पॉजिटिव परिणाम इसलिए मिला होगा, क्योंकि आपकी गर्भावस्था अभी इतनी आगे नहीं बढ़ी होगी, जितना की आपने सोचा होगा। हो सकता है आपने अपनी उम्मीद से बाद में डिंबोत्सर्जन किया हो। शुक्राणु, डिंब के जारी होने के इंतजार में आपके शरीर में सात दिन तक बने रह सकते हैं। इसलिए आप कब डिंबोत्सर्जन करती हैं, इसके आधार पर आप संभोग करने के एक सप्ताह तक कभी भी गर्भधारण कर सकती हैं।

यह भी हो सकता है कि आपका निषेचित डिंब उतनी जल्दी प्रत्यारोपित नहीं हुआ हो, जितनी कि उम्मीद हो।

इसका एक अन्य संभावित कारण भी हो सकता है, जिसे अंग्रेजी में “इवैपरेशन लाइन” के नाम से जाना जाता है। यह एक हल्की रेखा होती है, जो टेस्ट किट में पेशाब के वाष्पीकृत हो जाने के बाद दिखाई देती है और इसका मतलब है कि आप गर्भवती नहीं हैं। जांच किट के साथ आने वाले निर्देशों में बताया गया होता है कि परिणाम देखने के लिए कितनी देर इंतजार करना है। यदि यह हल्की रेखा इंतजार की अवधि बीत जाने के कुछ मिनटों बाद दिखाई दी है, तो संभव है कि यह केवल इवैपरेशन लाइन है।

कई बार गर्भावस्था जांच किट में खराबी होने की वजह से भी ये स्पष्ट परिणाम नहीं दे पाती। इसलिए उपयोग करने से पहले टेस्ट किट पर इस्तेमाल की अंतिम तिथि (एक्सपायरी डेट) चेक कर लें। यदि किट काफी समय से आपके पास रखी थी, तो यह जांचना और भी ज्यादा जरुरी है। यदि आपने टेस्ट किट को नमीयुक्त या गर्माहट वाली जगह पर रखा हुआ हो जैसे कि बाथरूम में, तो हो सकता है यह खराब हो गई हो।

अगर, आपको जांच परिणाम में हल्की रेखा दिखाई दे, तो आप डिजिटल प्रेगनेंसी टेस्ट के जरिये दोबारा जांच कर सकती हैं। डिजिटल टेस्ट किट से परिणाम समझना आसान होता है, क्योंकि इनमें हल्की रेखा की बजाय स्पष्ट लिखा आता है कि आप गर्भवती हैं या नहीं। हालांकि, यदि आप गर्भावस्था की जांच जल्दी करेंगी, तो इनके परिणाम की सटीकता भी टेस्ट किट की संवेदनशीलता पर निर्भर करेगी।

आप सामान्य जांच किट से तीन दिन बाद दोबारा भी जांच कर सकती हैं। यदि आप गर्भवती हैं और आपका शरीर सामान्य मात्रा में एचसीजी बना रहा है, तो आपकी माहवारी की नियत तिथि के समय तक यह जांच स्पष्टतया पॉजिटिव आनी चाहिए।

शुरुआती दिनों में यह इंतजार करना कि आप गर्भवती हैं या नहीं, भावनात्मक तौर पर काफी मुश्किल हो सकता है। दुर्भाग्यवश, यह भी संभव है कि एक बार जांच में हल्की पॉजिटिव रेखा आने के बाद, कुछ दिनों बाद दोबारा जांच करने पर परिणाम नेगेटिव आए।

यदि आपके साथ ऐसा हो, तो हो सकता है कि आपका बहुत ही शुरुआत में गर्भपात हो गया हो। दुर्भाग्यवश गर्भपात होना काफी आम है, और एक चौथाई गर्भावस्थाएं इससे प्रभावित होती हैं।

इस तरह की संवेदनशील परीक्षण किट के इस्तेमाल का एक नकारात्मक पहलू यह भी है कि यह कुछ महिलाओं में झूठी आस जगा देता है। जब जांच किट हॉर्मोनल बदलावों के प्रति इतनी ज्यादा संवेदनशील नहीं होती थीं, तब बहुत ही शुरुआती चरण में होने वाले गर्भपातों का पता नहीं चलता था।

चाहे इंतजार करना कितना भी मुश्किल लगे, मगर बेहतर यही है कि प्रेगनेंसी की जांच पीरियड्स की तय तिथि के बाद ही की जाए। इस तरह आप परिणामों को लेकर ज्यादा निश्चित हो सकती है।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info