बच्चों के चेहरे पर सूजन क्यों आ जाती है?pregnancytips.in

Posted on Fri 11th Nov 2022 : 09:30

बच्चे के चेहरे पर सूजन की न करें अनदेखी
बच्चे के चेहरे पर यदि सूजन है तो उसकी अनदेखी न करें। यह किडनी की बीमारी का

बच्चे के चेहरे पर यदि सूजन है तो उसकी अनदेखी न करें। यह किडनी की बीमारी का लक्षण भी हो सकता है। यह बात 'बच्चों में किडनी की बीमारी' विषय पर आयोजित सम्मेलन में सामने आई है। धौलाकुआं स्थित मानेकशाह सभागार में यह तीनदिवसीय सम्मेलन हो रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि करीब 14 फीसद बच्चे किडनी की बीमारी से पीड़ित होते हैं।

एम्स के पेडियाट्रिक विभाग के प्रो. अरविंद बग्गा ने बताया कि किडनी की बीमारी से पीड़ित करीब 800 बच्चे हर साल इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनमें से करीब 150 बच्चों को भर्ती करना पड़ता है। बच्चों में किडनी की बीमारी के कई कारण हैं। कुछ बच्चों में यह बीमारी जन्मजात होती है। डायरिया या एंटीबायोटिक के दुष्प्रभाव के कारण भी उनकी किडनी खराब हो जाती है। अस्पतालों में आइसीयू में संक्रमण के कारण भी बच्चों की किडनी खराब हो जाती है। डायलिसिस के बाद बच्चे ठीक हो जाते हैं, लेकिन समय पर इलाज होना जरूरी है। तीन महीने से ज्यादा होने पर इलाज मुश्किल हो जाता है। काफी दिनों तक इलाज न कराने पर किडनी प्रत्यारोपण का विकल्प बचता है। एम्स में हर साल 10 से 15 बच्चों को किडनी प्रत्यारोपित की जाती है। प्रत्यारोपण के बाद हर साल करीब सवा लाख रुपये की दवा लेनी पड़ती है। बच्चों में किडनी की बीमारी होने पर पहले चेहरे पर और बाद में पैरों में सूजन आती है। पेशाब में खून आना भी इसका प्रमुख लक्षण है।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info