बच्चों के पेट में दर्द हो तो क्या करना चाहिए?pregnancytips.in

Posted on Fri 11th Nov 2022 : 09:30

अगर बच्चा ज्यादा रो रहा है तो हर बार इसका मतलब यह नहीं होता है कि वह भूखा ही हो. कई बार बच्चा किसी दर्द या परेशानी की वजह से भी रोता है इसलिए उसके रोने का कारण जरूर समझना चाहिए. बच्चे के लक्षणों और वह किस तरह से व्यवहार कर रहे हैं इस बारे में जरूर समझना चाहिए ताकि उसे समझ सकें और इलाज करवा सकें. कई बार बच्चा पेट दर्द की वजह से रोता है. पेट दर्द कई बार तो खुद ही कुछ समय के बाद ठीक हो जाता है या फिर कई बार कुछ घरेलू इलाज की मदद से भी उसके पेट को ठीक किया जा सकता है.

अगर फिर भी बच्चा रोने से नहीं रुकता है तो उसे डॉक्टर के पास लेकर जाएं. आइए जान लेते हैं बच्चे के पेट दर्द को कैसे ठीक किया जा सकता है और इसके लक्षण और कारण क्या होते हैं.
विज्ञापन

बच्चों में पेट दर्द के लक्षण

मॉम जंक्शन के अनुसार इन लक्षणों के आधार पर बच्चों के पेट के दर्द को जाना जा सकता है:-

बच्चे का सामान्य से अलग तरह से रोना और तेज आवाज में रोना या फिर मुठ्ठी बंद करके रोना.
बच्चे का रोते-रोते मुंह लाल हो जाना या फिर पेट को टाइट करना.
रोने के बाद गैस पास करना या फिर स्टूल पास करना.
बच्चे का कुछ खाने या पीने से मना कर देना.


बच्चों में पेट दर्द के कारण

कई बार बच्चे के साथ एसिड रिफ्लेक्स जैसी स्थिति हो जाती है, जिस कारण वह बहुत रोता है.
एसिडिटी जैसी स्थिति के कारण भी उसको पेट में असहज महसूस हो सकता है.
एलर्जी और लैक्टोस इनटोलरेंस भी इसका कारण हो सकता है.

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info