बेबी के लिए सबसे अच्छा डायपर कौन सा है?pregnancytips.in

Posted on Fri 11th Nov 2022 : 09:30

नवजात शिशु को पहनाने चाहिए सिर्फ इस तरह के डायपर, रैशेज जैसी कई परेशानियों से मिलेगा छुटकारा
दिनभर में शिशु कई बार पेशाब करता है और उसे लंबे समय तक सूखा रखने के लिए डायपर का इस्‍तेमाल किया जाता है लेकिन इसमें भी कई बातों का ध्‍यान रखा जाता है।
आजकल जन्‍म के बाद पहले दिन से ही शिशु को डायपर पहनाना शुरू कर दिया जाता है। डायपर लंबे समय तक पेशाब को सोख सकते हैं जिससे बच्‍चा आराम से चैन की नींद ले पाता है और उसे गीलापन महसूस नहीं होता है

उम्र के हिसाब से दिनभर में कई बार बच्‍चे का डायपर बदलना पड़ता है। अगर आप समय पर उसका डायपर नहीं बदलते हैं तो गीलेपन की वजह से शिशु को डायपर रैशेज की समस्‍या हो सकती है।इसलिए आपके लिए यह समझना बहुत जरूरी है कि आपको कब और कितने समय के गैप में शिशु की डायपर को बदलना है।
​कितने समय में बदलना चाहिए डायपर

शिशु दिनभर में पॉटी तो कम करते हैं लेकिन पेशाब बार-बार करते हैं। डायपर गीला होने पर आपको उसे बदलना है और हर घंटे में आप चेक करती रहें कि डायपर गीला तो नहीं है। नोट कर के रखें कि बच्‍चे का डायपर कितनी-कितनी देर में गीला हो जाता है। आप रोज यही शेड्यूल फॉलो कर सकती हैं।

शिशु के लिए सही और अच्‍छी क्‍वालिटी के डायपर्स चुनना भी जरूरी होता है और इसमें Pampers Premium Care Pants आपकी मदद कर सकते हैं। ये बहुत ज्‍यादा सॉफ्ट हैं जिससे शिशु को डायपर रैशेज जैसी कोई दिक्‍कत नहीं होगी।
​छोटे बच्‍चों को होती है ज्‍यादा जरूरत

थोड़े बड़े बच्‍चों की तुलना में नवजात शिशु को जल्‍दी डायपर बदलने की जरूरत होती है क्‍योंकि उन्‍हें यूरिनी ज्‍यादा आता है। इसलिए जन्‍म के बाद कुछ शुरुआती महीनों में आपको उसका डायपर ज्‍यादा जल्‍दी बदलना पड़ेगा।

नवजात शिशु की स्किन बहुत मुलायम और सेंसिटव होती है, इसलिए इन्‍हें बहुत सॉफ्ट और आरामदायक डायपर ही पहनानी चाहिए। आप अपने शिशु को Pampers All round Protection Pants पहना सकती हैं। इसमें एलोवेरा लोशन के गुण होते हैं जिससे शिशु की स्किन पर डायपर रैशेज होने से बचाव मिलता है।
​रात में डायपर बदलना

रात को ऐसा डायपर पहनाना चाहिए जो शिशु को लंबे समय तक सूखा रख सके। इससे मां और बच्‍चा दोनों ही चैन की नींद ले पाते हैं। अगर शिशु की नींद पूरी न हो तो वो सुबह चिड़चिड़ा उठता है जिससे मां और बच्‍चे दोनों को ही पूरे दिन तकलीफ होती है। इस परेशानी से बचने के लिए आप अपने शिशु को Huggies Wonder Pants या MamyPoko Pants Extra Absorb Diaper पहना सकती हैं।
​क्‍वालिटी पर दें ध्‍यान

शिशु कई घंटों तक एक ही डायपर पहनकर रखता है और अमूमन पूरा दिन डायपर पहनता है इसलिए डायपर की क्‍वालिटी अच्‍छी होना बहुत जरूरी है। अगर क्‍वालिटी खराब होगी तो शिशु की स्किन पर रैशेज और जलन होने का खतरा रहता है। अपने बच्‍चे के लिए हमेशा ब्रांडेड और अच्‍छी क्‍वालिटी की डायपर ही खरीदें। इससे शिशु की मुलायम और सेंसिटिव त्‍वचा ठीक रहती है और उसे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है। Himalaya Total Care Baby Pants Diapers आपकी इस उम्‍मीद को पूरा कर सकते हैं। इसमें शिशु की मुलायम त्‍वचा के ब्रीदेबल फैब्रिक लगा हुआ है।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info