मुझे अपना दूसरा बच्चा कब होना चाहिए?pregnancytips.in

Posted on Mon 17th Oct 2022 : 15:05

दूसरे बच्‍चे की कर रहे हैं प्‍लानिंग, तो पहले इन 5 चीजों के लिए कर लें खुद को तैयार

पहले बच्‍चे के बाद सेकंड चाइल्‍ड की प्‍लानिंग करना ज्‍यादा मुश्किल होता है। जब आप इन 5 चीजों के लिए खुद को तैयार महसूस करें, बस तभी दूसरे बच्‍चे के बारे में सोचें।

दूसरे बच्‍चे की कर रहे हैं प्‍लानिंग, तो पहले इन 5 चीजों के लिए कर लें खुद को तैयार
पहला बच्‍चा हो या दूसरा, हर बार यह निर्णय लेना बहुत मुश्किल होता है। फैमिली प्‍लानिंग को लेकर कई बातों के बारे में सोचना पड़ता है जैसे कि उम्र, आर्थिक स्थिति आदि। पहले बच्‍चे के बाद दूसरे बच्‍चे की प्‍लानिंग में ज्‍यादा बातों पर गौर करना पड़ता है क्‍योंकि इस समय शरीर में कई बदलाव आ चुके होते हैं और पहले बच्‍चे की जिम्‍मेदारी भी होती है।


वैसे तो अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए कोई सही या गलत टाइम नहीं होता लेकिन दूसरा बच्‍चा आने से आपकी जिम्‍मेदारियां जरूर बढ़ जाती हैं। अगर आप भी दूसरे बच्‍चे के बारे में सोच रहे हैं, तो इससे पहले आपको इन 5 चीजों में खुद को तैयार करना होगा।

​आपका पार्टनर क्‍या सोचता है
पति-पत्‍नी की राय हर मुद्दे पर अलग हो सकती है। दूसरे बच्‍चे को लेकर भी हो सकता है कि आप दोनों की राय एक-दूसरे से ना मिलती हो। आपको दो बच्‍चों की चाहत हो लेकिन आपका पार्टनर एक बच्‍चे में ही खुश हो तो ऐसे में असमंजस की स्थिति पैदा हो जाती है।

यहां पर इस बात को समझें कि फैमिली प्‍लानिंग को लेकर आप दोनों की एक राय होना बहुत जरूरी है। अगर आपका पार्टनर सेकंड चाइल्‍ड के लिए तैयार नहीं है, तो उन्‍हें थोड़ा समय दें।
​पहला बच्‍चा हो गया है समझदार

दो छोटे बच्‍चों को संभालना बहुत मुश्किल काम है। सेकंड चाइल्‍ड की प्‍लानिंग से पहले अपने बड़े बच्‍चे को समझदार होने दें। दो बच्‍चों के बीच में कम से कम तीन साल का गैप होना ही चाहिए लेकिन कुछ मामलों में 7 साल का गैप लेना भी काफी नहीं रहता है।

नए मेहमान के आने की खबर पर बच्‍चा कैसे भी रिएक्‍ट कर सकता है और आपको खुद को भी इसके लिए तैयार रहना पड़ेगा और बच्‍चे को भी तैयार करना पड़ेगा।
​आर्थिक स्थिति पर गौर फरमाएं
अपने बच्‍चे को सुरक्षित और संतुलित जीवन देना, हर पेरेंट की जिम्‍मेदारी होती है। अगर आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है तो अपनी फैमिली को बढ़ाने के विचार को थोड़ा रोक दें।

बच्‍चे की परवरिश बहुत महंगी पड़ती है और इसमें हर साल इजाफा होता है। ऐसे में आप पहले बच्‍चे की परवरिश के साथ समझौता करने की ना सोचें। प्‍लानिंग से पहले अपने फाइनेंस के बारे में सोचें और फिर आगे बढ़ें।
​घर में बनानी है जगह
नए मेहमान के लिए दिल में तो जगह अपने आप बन जाती है लेकिन घर में जगह बनानी पड़ती है। बड़े शहरों में घर काफी छोटे होते हैं। दो बच्‍चों के लिए घर पर पर्याप्‍त जगह होनी जरूरी है।

अगर घर में कोई बदलाव करना है या आप बड़े घर में शिफ्ट हो सकते हैं तो इस बारे में भी सोच लें। अपने बजट और घर के हिसाब से सेकंड चाइल्‍ड की प्‍लानिंग करें।
​जीवनशैली में लाना होगा बदलाव
अगर आप और आपके पार्टनर दोनों वर्किंग हैं तो बच्‍चे के जन्‍म के बाद आप दोनों के लाइफस्‍टाइल को बदलना पड़ेगा। अगर आप दोनों अपनी जीवनशैली को बच्‍चे के हिसाब से बदलने के लिए तैयार हैं तो सेकंड टाइम प्‍लानिंग कर सकते हैं।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info