लड़कियों को वाइट डिस्चार्ज क्यों होता है?pregnancytips.in

Posted on Fri 11th Nov 2022 : 09:26

लिकोरिया का कारण(White discharge reason)
लिकोरिया का कारण शरीर में पोषण की कमी और योनि के अंदर बैक्टीरिया मौजूद होना है। अत्यधिक मानसिक तनाव, भारी काम या व्यायाम आदि भी इसका कारण बन सकते हैं।

व्हाइट डिस्चार्ज, जिसे सफेद पानी या श्वेत प्रदर भी कहते हैं, यह एक प्राकृतिक शारीरिक प्रक्रिया है जिसके परिणामस्वरूप योनि से स्राव होता है (White Discharge Kyu Hota Hai)। यह आमतौर पर पतला और थोड़ा चिपचिपा होता है। अक्सर पीरियड से पहले या जब पीरियड अनियमित होता है, तब महिलाएं चिड़चिड़ी और तनावग्रस्त हो जाती हैं। इसके अलावा वे सेक्स लाइफ को लेकर तनाव में रहने लगती हैं। साथ ही उनके हॉर्मोन भी असंतुलित होने लगते हैं। परिणामस्वरूप महिलाओं को व्हाइट डिस्चार्ज होने लगता है।

आमतौर पर यह पानी की तरह पारदर्शी होता है। हालांकि, कभी-कभी यह गाढ़ा, अजीब रंग का और गंधहीन भी हो जाता है, जिसे ल्यूकोरिया कहते हैं। ल्यूकोरिया या लिकोरिया (likoria ka ilaj) औरतों को होने वाला एक रोग है, जिसे श्वेत प्रदर भी कहते हैं। इस रोग से ग्रस्त महिला की योनि से बहुत ज्यादा मात्रा में सफेद बदबूदार पानी निकलता है, जिसे वेजाइनल डिस्चार्ज कहते हैं।

लिकोरिया का कारण

लिकोरिया यानी सफेद पानी आने के अन्य कारणों में निम्न शामिल हो सकते हैं:-

* योनि की स्वस्छता का ध्यान नहीं रखना
* शरीर में खून की कमी होना
* अत्यधिक हस्तमैथुन करना
* गलत तरह से शारीरिक संबंध बनाना
* अत्यधिक उपवास करना
* अधिक मेहनत करना
* तीखे, तैलीय और मसालेदार पदार्थों का अधिक सेवन करना
* किसी बीमारी से पीड़ित पुरुष के साथ संबंध बनाना
* मन में हमेशा कामुक विचार होना
* योनि में बैक्टीरिया होना
* बार-बार गर्भपात होना या कराना
* गर्भवती होना
* यूरिनरी इंफेक्शन होना
* रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होना
* मधुमेह के कारण योनि में फंगल यीस्ट इंफेक्शन होना
* विटामिन सी की कमी होना
* विटामिन डी की कमी होना
* एस्ट्रोजन डेफिशियेंसी यानी एस्‍ट्रोजन हार्मोन का लेवल कम होना

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info