सातवें महीने में गर्भ में बच्चे की स्थिति?pregnancytips.in

Posted on Thu 11th Apr 2019 : 08:16

गर्भावस्‍था के सातवें महीने से प्रेगनेंसी की आखिरी तिमाही की शुरुआत हो जाती है। इस महीने तक शिशु का काफी विकास हो चुका है और आपको बच्‍चे की मूवमेंट महसूस होनी शुरू हो जाती है।

आपकी प्रेगनेंसी का सातवां महीना मतलब गर्भावस्‍था की तीसरी तिमाही की शुरुआत हो चुकी है। इस समय आपके बच्‍चे का दिन दूना रात चौगुना विकास हो रहा है। जैसे-जैसे बच्‍चे का विकास होगा वैसे-वैसे वह आपके पेट में ज्‍यादा जगह घेरेगा और आपकी असहजता बढ़ेगी। हालांकि, मां बनने की खुशी आपकी अधिकतर परेशानियों को आपसे दूर ही रखेगी। आइए देखते हैं इस महीने में आपके बच्‍चे ने कितना विकास किया है।
21-

शिशु 10 इंच लंबा है और उसका वजन 398 ग्राम है। शिशु को अभी भी प्‍लेसेंटा से ही पोषण मिल रहा है लेकिन उसका पाचन तंत्र भी विकसित हो रहा है। पैंक्रियाज ने पचाने के लिए खाने को तोड़ने वाले एंजाइम्‍स बनाने शुरू कर दिए हैं। छोटी आंत भी एमनिओटिक फ्लूइड से पोषक तत्‍वों को सोखने लगी है।
22-

अभी शिशु 10 इंच से थोड़ा लंबा हो गया है और उसका वजन 476 ग्राम है। शिशु की आंखों में आंसू बनने लगे हैं। बच्‍चा तेजी से बढ़ रहा है और हड्डियों के विकास के लिए अब उसे अधिक कैल्शियम की जरूरत है। अब बच्‍चे के हाथ अपने आप मूव कर सकते हैं। वो अपने एक हाथ से दूसरे हाथ को छू सकता है।
23-

अभी शिशु 11 इंच लंबा होगा और उसका वजन 565 ग्राम होगा। शिशु की मांसपेशियां बनकर मजबूत हो चुकी हैं और अब वो पहले से ज्‍यादा एक्टिव है। अब आप बच्‍चे की मूवमेंट पहले से ज्‍यादा महसूस कर सकती हैं। इस समय शिशु के मस्तिष्‍क का तेजी से विकास हो रहा है। 23वें सप्‍ताह तक शिशु की आंखें रोशनी पर रिस्‍पॉन्‍स करना शुरू कर सकती हैं।
24-

इस सप्‍ताह में शिशु लगभग 12 इंच लंबा है और उसका वजन 665 ग्राम है। अभी शिशु का तेजी से विकास हो रहा है और उसका वजन भी बढ़ रहा है। बच्‍चे के फेफड़ें बनने लगे हैं। शिशु के कान का अंदरूनी हिस्‍सा लगातार विकसित हो रहा है। 24वें स्‍पताह तक शिशु सुनना शुरू कर सकता है।
25-

यहां से आपका सातवां महीना शुरू हो गया है। इस हफ्ते में शिशु 31.8 सेंटीमीटर लंबा है और उसका वजन 778 ग्राम हो चुका है। शिशु के सिर पर बाल आने लगे हैं।

शरीर पर भी हल्‍के बाल आने शुरू हो गए हैं। पहले शिशु का लिवर रक्‍त कोशिकाएं बनाने लगा था और 21वें सप्‍ताह में बोन मैरो ने भी काम करना शुरू कर दिया था। 24वें सप्‍ताह के बाद शिशु के शरीर में बोन मैरो प्रमुख रूप से रक्‍त कोशिकाओं का निर्माण करने लगी है।

शिशु की सूंघने की क्षमता विकसित हो चुकी है। अब वो एमनिओटिक फ्लूइड में बदबू और खूशबू सूंघ सकता है। फेफड़ों के विकास के चार स्‍टेज होते हैं और अभी दूसरा स्‍टेज पूरा हो गया है।

बच्‍चे का आकार
इस समय तक आपके बच्‍चे की सिर से पैर तक लंबाई लगभग 15 इंच के आसपास होनी चाहिए। उसका वजन 900 ग्राम से लेकर 1350 ग्राम तक हो सकता है। हर बच्‍चे का विकास अलग-अलग होता है। इसलिए ऊपर बताए गए अनुमान को पैमान मत मानिए यह महज अनुमान है।

बच्‍चे के मूवमेंट
बच्‍चा अब अकसर लात मारता होगा। आपकी आवाज पर प्रतिक्रिया भी देता होगा। इस दौरान आपको उसके मूवमेंट पर ध्‍यान देना है। अगर आपको लगे कि वह किसी दिन कम या बिल्‍कुल मूवमेंट नहीं कर रहा है तो अपने डॉक्‍टर से फौरन संपर्क करें। कभी-कभी बच्‍चा सो रहा होता है। हलचल कम होने पर आप कोई मीठी चीज खा लें बच्‍चे को तुरंत ऊर्जा मिलेगी और वह मूवमेंट करने लगेगा।


बच्‍चा अपने आसपास मौजूद एमनियोटिक द्रव को निगलने लगा है। आप जो खाएंगे उसका स्‍वाद भी उसे महसूस हो रहा होगा। जन्‍म लने के बाद वह इन स्‍वादों को पहचान पाएगा।

जन्‍म लेने की पोजिशन
इस म‍हीने के आखिर में बच्‍चा जन्‍म लेने की तैयारी में अपनी पोजिशन लेने लगता है। उसका सिर नीचे और पैर ऊपर की ओर हो जाते हैं। अगर उसने अभी तक ऐसा नहीं किया है तो घबराइए नहीं अभी समय है वह अपनी पोजिशन बदल सकता है।

solved 5
wordpress 5 years ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info