स्त्री के प्रथम दूध को क्या कहते हैं?pregnancytips.in

Posted on Wed 12th Oct 2022 : 09:41

कोलोस्ट्रम क्या है और ये नवजात शिशु के लिए क्‍यों जरूरी है
जानिए कोलोस्‍ट्रम क्‍या होता है और शिशु के लिए ये क्‍यों और कैसे फायदेमंद है।
गर्भावस्‍था के दौरान ही नहीं बल्कि डिलीवरी के बाद भी शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं। प्रसव के बाद मां के दूध को शिशु के लिए अृमत माना जाता है। डिलीवरी के बाद मां के दूध यानी ब्रेस्‍ट मिल्‍क में कई तरह के बदलाव आते हैं और इसके कई प्रकार भी होते हैं जिनमें से एक कोलोस्‍ट्रम होता है। कोलोस्‍ट्रम को शिशु के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है।आइए जानते हैं कि कोलोस्‍ट्रम क्‍या होता है और इससे शिशु को क्‍या लाभ मिलते हैं।कोलोस्‍ट्रम क्‍या है


डिलीवरी के बाद स्‍तनों में जो पहला दूध आता है, उसे कोलोस्‍ट्रम कहते हैं। ये दूध प्रेग्‍नेंसी के आखिरी महीनों और डिलीवरी के बाद कुछ दिनों तक आता है। इस दूध से नवजात शिशु को कई तरह के लाभ मिलते हैं। इसका रंग पीला या संतरी और गाढ़ा होता है लेकिन कभी-कभी ये साफ और पतला भी हो सकता है। कोलोस्‍ट्रम में बीटा-कैरोटीन की उच्‍च मात्रा के कारण ही इसका रंग गहरा पीला या संतरी होता है। डिलीवरी के बाद कम से कम 5 दिनों तक कोलोस्‍ट्रम आता है।कोलोस्‍ट्रम के फायदे
कोलोस्‍ट्रम एक विशेष प्रकार का दूध होता है जिससे नवजात शिशु को कई तरह के लाभ मिलते हैं, जैसे कि :

जन्‍म के बाद पहली बार शिशु दूध के रूप में कोलोस्‍ट्रम ही पीता है। इससे उसे कई पोषक तत्‍व मिल जाते हैं।
शिशु को पहली बार पॉटी करने में ये मदद करता है और बच्‍चे के शरीर से बिलीरुबिन को निकालकर पीलिया होने को रोकता है।
ये शिशु की इम्‍यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए अधिक मात्रा में लिम्‍फोसाइट और मैक्रोफेज जैसी कोशिकाओं को निर्माण करता है।
इसमें सीक्रेटरी इम्‍युनोग्‍लोबुलिन ए नामक एंटीबॉडी की उच्‍च मात्रा होती है। इसलिए कोलोस्‍ट्रम शिशु को संक्रमणों से बचाने में कारगर होता है।
कोलोस्‍ट्रम में उच्‍च मात्रा में कोलेस्‍ट्रोल होता है जो बच्‍चे के तंत्रिका तंत्र के विकास में मदद करता है।

ये जिंक, कैल्शियम, विटामिन ए, बी6 और के प्रदान कर शिशु के संपर्ण विकास में मदद करता है।
डिलीवरी के बाद कब तक आता है कोलोस्‍ट्रम
डिलीवरी के बाद 3 से 4 दिनों तक स्‍तनों में कोलोस्‍ट्रम बनता है। पांचवें दिन से ब्रेस्‍ट मिल्‍क आना शुरू हो जाता है जो कि पतला और सफेद होता है। कुछ दुर्लभ मामलोंं में मां का दूध आने में एक हफ्ते से ज्‍यादा समय लग सकता है।
कई बार कुछ कारणों की वजह से मां शिशु को कोलोस्‍ट्रम नहीं दे पाती हैं

पोषक तत्‍वों से युक्‍त होने के कारण कोलोस्‍ट्रम शिशु के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसलिए डिलीवरी के बाद अपने नवजात शिशु को ये दूध जरूर पिलाएं।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info