१४ वीक प्रेगनेंसी बेबी साइज?pregnancytips.in

Posted on Thu 26th May 2022 : 11:14

Pregnancy 14th week symptoms : अब खूब करेगा खाने का मन, और क्‍या हैं इस सप्‍ताह के लक्षण


14 week Pregnancy symptoms : 9 माह की प्रेगनेंसी में आप चौ‍थे महीने में हैं अब पांच महीने बाकी हैं। इस हफ्ते के लक्षण आपको राहत देंगे लेकिन ध्‍यान देने की जरूरत है बाहरी संक्रमण और बीमारियों से खुद और अपने बच्‍चे की रक्षा करने की।

pregnancy 14th week
पहली तिमाही के खत्‍म होने के बाद अब आपको थोड़ा हल्‍का महसूस होने लगेगा। यूं समझिए कि प्रेगनेंसी की मुश्किलों का दौर कुछ समय के लिए थम गया है और आप अपनी प्रेगनेंसी एंजॉय कर सकती हैं।

अपनी प्रेगनेंसी के 14वें सप्‍ताह में आपको काफी दिनों बाद कुछ बेहतर लग रहा होगा। 9 माह की प्रेगनेंसी में आप चौ‍थे महीने में हैं अब पांच महीने बाकी हैं। इस हफ्ते के लक्षण आपको राहत देंगे लेकिन ध्‍यान देने की जरूरत है बाहरी संक्रमण और बीमारियों से खुद और अपने बच्‍चे की रक्षा करने की।


प्रेगनेंट महिला के शरीर में बदलाव
यह आपकी प्रेगनेंसी की दूसरी तिमाही का दूसरा सप्‍ताह है। इस समय आपको पहले से थोडी राहत महसूस हो सकती है। खास बात ये है कि अब आपका बेबी बंप साफ दिखने लगेगा।
वैसे हर महिला की बॉडी शेप और पहले हुई प्रेगनेंसी जैसे कई कारकों पर बेबी बंप दिखने का समय निर्भर करता है। गर्भावस्‍था के दूसरे सप्‍ताह में मिसकैरेज का खतरा कम होता है इसलिए अगर अब तक आपने अपने दोस्‍तों और परिवार के बाकी सदस्‍यों को यह खुशखबरी नहीं दी है तो अब दे सकती हैं।
अब आपके शरीर में प्‍लेसेंटा बन चुका है जो अम्‍लिकिल कॉर्ड के जरिए आपको शिशु से जोड़ती है। स्‍ट्रेच मार्क्‍स और उभरती हुई नसें दिख सकती हैं।
प्रेगनेंसी के इन लक्षणों से शर्म से लाल हो जाती है महिलाएं, आपने भी जरूर सहा होगा


आमतौर पर हर गर्भवती महिला को प्रेगनेंसी में गैस की दिक्‍कत होती ही है। चूंकि, गर्भावस्‍था में हार्मोंस काफी बढ़ जाते हैं जिससे पाचन मार्ग धीमा पड़ जाता है।

अब प्रेगनेंसी में महिलाओं का अपनी मांसपेशियों पर पहले जितना कंट्रोल नहीं रहता है जिससे गैस पास (पाद) होने लगती है। ऐसे में अगर आप मेहमानों के साथ बैठी हों तो गैस पास करना शर्मिंदा तो कर ही देगा।

जी हां, ये बात बिलकुल सच है कि प्रेगनेंट महिलाओं को पेशाब रोकने में दिक्‍कत होती है। दरअसल, ऐसा इसलिए होता है क्‍योंकि कुछ हार्मोंस पेल्विक हिससे की मांसपेशियों को रिलैक्‍स होने का संकेत दे देते हैं जिससे अपने आप ही पेशाब निकल जाता है।

इसमें थोड़ा थोडा यूरीन लीक होने लगता है। इस स्थिति को मूत्र असंयमिता कहते हैं। कई बार खांसने या छींकने पर भी गर्भवती महिलाओं का पेशाब निकल जाता है।


अगर आपकी ऑयली स्किन है तो आपको जरूर याद होगा कि टीएनज में चेहरे के एक्‍ने कितना शर्मिंदा करते थे। ऐसा ही कुछ प्रेगनेंसी में भी होता है।

खासतौर पर गर्भावस्‍था की पहली तिमाही में एक्‍ने होते हैं। इस समय चेहरे पर दाग धब्‍बे भी पड़ जाते हैं। हालांकि, आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि डिलीवरी के बाद यह समस्‍या अपने आप गायब हो जाती है।
-

गर्भावस्‍था के दौरान हार्मोनल बदलाव के कारण खासतौर पर चेहरे पर अनचाहे बाल आने लगते हैं। ब्रेस्‍ट और पेट भी बाल आने शुरू हो सकते हैं। आप रेजर से अनचाहे बालों को हटा सकती हैं। यह प्रेगनेंसी में बाल हटाने का सबसे सुरक्षित तरीका है।


-

गलत नहीं कहते हैं कि गर्भावस्‍था में महिलाओं को दो लोगों के लिए खाना होता है। आमतौर पर दो रोटी खाने वाली महिलाओं की डायट प्रेगनेंसी में तीन गुना बढ़ जाती है।

ऐसा इसलिए होता है क्‍योंकि गर्भावस्‍था में शरीर को शिशु तक पोषण पहुंचाने के लिए पहले से ज्‍यादा काम करना पड़ता है। ऐसे में काम करने के लिए शरीर को खाना तो चाहिए ही होगा। वहीं, बार-बार खाना या अधिक खाने में भी महिलाओं को शर्म आती है।

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि प्रेगनेंसी के दौरान पाचन तंत्र धीमा हो जाता है जिसकी वजह से खाना ठीक तरह से पचता नहीं है। ऐसे में कब्‍ज और गैस तो बनती ही है और साथ ही डकार भी बहुत आती है। अब सबके सामने डकार लेने में शर्म आना तो लाजिमी है।



बच्‍चे का आकार
अब आपके बच्‍चे का आकार आपकी बंद मुट्ठी के बराबर हो गया है। उसका वजन भी दोगुना यानि लगभग 48 ग्राम के आसपास है। उसके सिर और शरीर पर बाल आने लगे हैं। उसका पाचन तंत्र भी काम करने लगा है।
इस समय आपका शिशु 3 से 4 इंच लंबा होगा। अब बच्‍चा भौंहे चढ़ा भी सकता है और मुंह भी बना सकता है। अल्‍ट्रासाउंड में आप देख सकती हैं कि बच्‍चा अंगूठा चूस रहा है या नहीं।

शिशु के पूरे शरीर पर हल्‍के बाल आ चुके हैं। इस सप्‍ताह में शिशु की किडनी यूरीन बना सकती है जो एमनिओटिक फलूइड में रिलीज होगा और उसका लिवर भी पित्त रस बनाने नगा है ये दोनों बातें इस बात का संकेत हैं कि अब आपका बच्‍चा गर्भ से बाहर की दुनिया के लिए तैयार हो रहा है।
इस आसन को करें रोज, C-section की नहीं पड़ेगी जरूरत

आपके 14वें हफ्ते के लक्षण
अपने 14वें हफ्ते में आपको कुछ इस तरह के लक्षण दिखेंगे:

पेडू में दर्द : इसे राउंड लिगामेंट पेन भी कहते हैं। यह आपके बढ़ते गर्भाशय की वजह से है। इसमें पेट के निचले हिस्‍से में एक या दोनों तरफ कभी हल्‍का, कभी तेज दर्द होता है। ज्‍यादा दिक्‍कत हो तो अपने डॉक्‍टर से संपर्क करें।
नई ऊर्जा : शुक्र है, तीन महीनों के बाद आपको अपने भीतर ऊर्जा की नई लहर महसूस हो रही होगी। ऐसा हॉर्मोंस के स्‍तर के स्थिर होने की वजह से है। आपके पास समय है कि आप अपने लिए और अपने नन्‍हे मेहमान के लिए कुछ शॉपिंग करना चाहें तो कर सकती हैं।
जबर्दस्‍त भूख : जी मिचलाना रुक गया है इसलिए अब आपको जमकर भूख लग रही होगी। लेकिन ध्‍यान रहे थोड़ा-थोड़ा और सेहतमंद खाना खाना है वरना सीने में जलन की समस्‍या तो होगी ही बीपी भी बढ़ सकता है।
पैरों की नसों का फूलना : यह लक्षण आपको पहले भी दिखे होंगे लेकिन अब नसें और अधिक स्‍पष्‍ट हो गई होंगी। इसलिए ज्‍यादा देर तक खड़े न रहें, सुबह-शाम का टहलना जारी रखें ताकि शरीर में खून का संचार बिना रोक टोक चलता रहे।
चमकदार बाल और त्‍वचा : प्रेगनेंसी का एक और खूबसूरत साइड इफेक्‍ट है वह है मोटे, चमकदार बाल और चेहरे पर ग्‍लो। ऐसा प्रेगनेंसी के दौरान हॉर्मोन और पोषक भोजन की वजह से होता है।

आमतौर पर हर गर्भवती महिला को प्रेगनेंसी में गैस की दिक्‍कत होती ही है। चूंकि, गर्भावस्‍था में हार्मोंस काफी बढ़ जाते हैं जिससे पाचन मार्ग धीमा पड़ जाता है।

अब प्रेगनेंसी में महिलाओं का अपनी मांसपेशियों पर पहले जितना कंट्रोल नहीं रहता है जिससे गैस पास (पाद) होने लगती है। ऐसे में अगर आप मेहमानों के साथ बैठी हों तो गैस पास करना शर्मिंदा तो कर ही देगा।

जी हां, ये बात बिलकुल सच है कि प्रेगनेंट महिलाओं को पेशाब रोकने में दिक्‍कत होती है। दरअसल, ऐसा इसलिए होता है क्‍योंकि कुछ हार्मोंस पेल्विक हिससे की मांसपेशियों को रिलैक्‍स होने का संकेत दे देते हैं जिससे अपने आप ही पेशाब निकल जाता है।

इसमें थोड़ा थोडा यूरीन लीक होने लगता है। इस स्थिति को मूत्र असंयमिता कहते हैं। कई बार खांसने या छींकने पर भी गर्भवती महिलाओं का पेशाब निकल जाता है।


अगर आपकी ऑयली स्किन है तो आपको जरूर याद होगा कि टीएनज में चेहरे के एक्‍ने कितना शर्मिंदा करते थे। ऐसा ही कुछ प्रेगनेंसी में भी होता है।

खासतौर पर गर्भावस्‍था की पहली तिमाही में एक्‍ने होते हैं। इस समय चेहरे पर दाग धब्‍बे भी पड़ जाते हैं। हालांकि, आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि डिलीवरी के बाद यह समस्‍या अपने आप गायब हो जाती है।
-

गर्भावस्‍था के दौरान हार्मोनल बदलाव के कारण खासतौर पर चेहरे पर अनचाहे बाल आने लगते हैं। ब्रेस्‍ट और पेट भी बाल आने शुरू हो सकते हैं। आप रेजर से अनचाहे बालों को हटा सकती हैं। यह प्रेगनेंसी में बाल हटाने का सबसे सुरक्षित तरीका है।

-

गलत नहीं कहते हैं कि गर्भावस्‍था में महिलाओं को दो लोगों के लिए खाना होता है। आमतौर पर दो रोटी खाने वाली महिलाओं की डायट प्रेगनेंसी में तीन गुना बढ़ जाती है।

ऐसा इसलिए होता है क्‍योंकि गर्भावस्‍था में शरीर को शिशु तक पोषण पहुंचाने के लिए पहले से ज्‍यादा काम करना पड़ता है। ऐसे में काम करने के लिए शरीर को खाना तो चाहिए ही होगा। वहीं, बार-बार खाना या अधिक खाने में भी महिलाओं को शर्म आती है।
-

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि प्रेगनेंसी के दौरान पाचन तंत्र धीमा हो जाता है जिसकी वजह से खाना ठीक तरह से पचता नहीं है। ऐसे में कब्‍ज और गैस तो बनती ही है और साथ ही डकार भी बहुत आती है। अब सबके सामने डकार लेने में शर्म आना तो लाजिमी है।


प्रेगनेंट महिलाएं इस समय क्‍या करें
अब आप प्रेगनेंसी एक्‍सरसाइज शुरू कर सकती हैं। सुबह पंद्रह मिनट पैदल चलने से भी लाभ होगा। अभी योग, वॉटर एरोबिक्‍स और वॉक करने के लिए अच्‍छा समय है।
चूंकि, अब लक्षण कुछ कम हो चुके हैं तो अब आप सेक्‍स कर सकती हैं।
कुल मिलाकर प्रेगनेंसी के इस दौर का आनंद लीजिए। आने वाले समय में बड़ी जिम्‍मेदारी आने वाली है इसलिए अभी कुछ आराम कर लीजिए। समय-समय पर डॉक्‍टर से मिलती रहें और जरूरी चेकअप करा लें।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info