जी घबराने का कारण क्या है?pregnancytips.in

Posted on Fri 11th Nov 2022 : 09:26

जी मिचलाने के कारण
जी मिचलाने की समस्या कई कारणों की वजह से हो सकती है जैसे की कुछ लोग खाने के मामले में, दवाइयों, और कुछ मेडिकल कंडीशंस के लिए बहुत सेंसटिव होते हैं, ऐसे लोगो में जी मिचलाने (Nausea Meaning in Hindi) की समस्या काफी आम हो सकती है। इनके अलावा और भी बहुत सारी कंडीशंस होती हैं जिनके परिणामस्वरूप यह समस्या हो सकती है। जी मिचलाना (Nausea Meaning in Hindi) कोई बीमारी नहीं है बल्कि यह एक लक्षण है जो बहुत सारी बीमारियों से जुड़ी हो सकती है। कुछ सामान्य कारण नीचे दिए गए हैं, आइये उन कारणों पर एक नजर डालतें हैं-

मोशन सिकनेस
प्रेगनेंसी के लक्षण(लगभग 50% – 90% में जी मिचलाना; 25% – 55% में उल्टी) –
किसी दवाई के साइड इफ़ेक्ट की वजह से
भयंकर दर्द के कारण
भावनात्मक तनाव जैसे डर के कारण
गॉलब्लेडर में बीमारी के कारण
बिषाक्त या गन्दा खाना खाने के कारण
इन्फेक्शन जैसे स्टमक फ़्लू के कारण
ज्यादा खाना खाने के कारण
दुर्गन्ध के कारण
दिल के दौरे के कारण –
ब्रेन में चोट लगने के कारण
ब्रेन ट्यूमर –
अल्सर
कुछ प्रकार के कैंसर के कारण
बुलीमिया या अन्य मनोवैज्ञानिक/ साइकोलॉजिकल बीमारियों के कारण
गैस्ट्रोपेरिसिस(अधिकतर डायबिटीज के मरीज़ों को होती है)
विषाक्त पदार्थों की अत्यधिक मात्रा या शराब की अत्यधिक मात्रा लेने के कारण
कीमोथेरपी
जनरल अनेस्थेसिया
इंटेस्टाइन में रूकावट के कारण
माइग्रेन –
मॉर्निंग सिकनेस
रोटावायरस
वेस्टिबुलर न्यूरिटिस

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info