जो गर्भ में ज्यादा लात मारता है लड़का या लड़की गर्भ में ज्यादा हलचल कौन करता है?pregnancytips.in

Posted on Fri 11th Nov 2022 : 09:34

गर्भावस्‍था के दौरान शिशु की मूवमेंट और किक मारने से ही प्रेगनेंट मां बच्‍चे के स्‍वस्‍थ और सुरक्षित होने का अंदाजा लगा लेती हैं। जब बच्‍चा किक मारता है तो मां के चेहरे पर खुशी आ जाती है। वैसे आमतौर पर शिशु गर्भ में अधिकतर समय सोता रहता है।

32 सप्‍ताह का होने पर भ्रूण आवाज सुनने लगता है और यादें भी बनाने लगता है। इस समय वह गर्भ में मूव भी करता है लेकिन 90 से 95 फीसदी समय सोता रहता है। कई गर्भवती महिलाओं का कहना है कि उनका शिशु रात के समय ज्‍यादा किक और मूवमेंट करता है।

अधिकतर महिलाओं को सबसे पहले शिशु की मूवमेंट प्रेग्‍नेंसी के 14वें हफ्ते से गर्भावस्‍था के 26वें हफ्ते के बीच महसूस होती है लेकिन 18वें हफ्ते से 22वें हफ्ते में इसके होने की संभावना अधिक होती है।

इस मामले में प्‍लेसेंटा की पोजीशन अहम भूमिका निभाती है। आइए जानते हैं कि ऐसा क्‍यों होता है और गर्भ में शिशु किस समय सबसे ज्‍यादा एक्टिव होता है।

रात में ज्‍यादा किक क्‍यों मारता है बच्‍चा
अमेरिकन प्रेगनेंसी एसोसिएशन द्वारा करवाई गई एक स्‍टडी में सामने आया कि कुछ बच्‍चे नॉकटरनल (Nocturnal) होते हैं और इसी वजह से वो रात के समय ज्‍यादा एक्टिव रहते हैं। नॉक्‍टरनल का मतलब होता है रात में ज्‍यादा सक्रिय रहना।
यदि बच्‍चे को गुस्‍सा आए या वो किसी बात से चिढ़ जाए तो ऐसे में आपको तेज किक महसूस हो सकती है। शिशु को गर्भ में जगह कम पड़ने या असहज महसूस होने के कारण ऐसा हो सकता है।
डॉक्‍टरों का मानना है कि जैसे-जैसे शिशु गर्भ में बढ़ता है, वैसे-वैसे उसे आसपास की चीजों का पता चलने लगता है। रात के समय शिशु का ज्‍यादा एक्टिव रहना चिंता की बात नहीं है।

भ्रूण की नॉर्मल मूवमेंट कितनी होनी च‍ाहिए
माना जाता है कि प्रेगनेंसी के सातवें महीने में भ्रूण 95 फीसदी समय सोता रहता है और हर घंटे में लगभग 50 बार मूव करता है। इनमें से किक और स्‍ट्रेचिंग मां को महसूस होती है जबकि पलकें झपकाना महसूस नहीं होता है। इस पीरियड में हर बच्‍चे की मूवमेंट अलग होती है। इसलिए ये कह पाना मुश्किल है कि किस तरह की मूवमेंट सही और किस तरह की गलत है।

आमतौर पर डॉक्‍टर अल्‍ट्रासाउंड के जरिए भ्रूण की हार्ट रेट और प्रतिक्रिया की जांच करते हैं। इससे पता चलता है कि गर्भस्‍थ शिशु कितना स्‍वस्‍थ है। जैसे-जैसे डिलीवरी का समय पास आता चला जाता है, वैसे-वैसे शिशु की मूवमेंट भी अलग होती चली जाती है।

हर बच्‍चे की मूवमेंट अलग होती है लेकिन इतना कहा जा सकता है कि बच्‍चे जोड़ों को स्‍ट्रेच करने, हिचकी लेने, पलक झपकाने, डकार लेने और किक मारने के लिए मूव करते हैं। अगर आपको शिशु की कोई असामान्‍य मूवमेंट महसूस हो रही है तो तुरंत डॉक्‍टर को बताएं।
शिशु की मूवमेंट से उसकी सेहत के बारे में कई चीजें पता चलती हैं। अगर आपका बच्‍चा कम या न के बराबर मूव कर रहा है तो ये चिंता का विषय हो सकता है। इसे आपको बिल्‍कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्‍योंकि ये किसी खतरे का संकेत हो सकता है।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info