डिलीवरी की डेट कैसे पता करें?pregnancytips.in

Posted on Sat 22nd Oct 2022 : 13:18

इस तरह चुटकियों में पता कर सकती हैं आप अपनी Due Date
डिलिवरी की संभावित तिथि या ड्यू डेट जानना कोई मुश्किल काम नहीं है। आइए जानते हैं कि कैसे आप अपनी डिलिवरी की संभावित तारीख जान सकती हैं।
यह पता चलने के बाद कि आप गर्भवती हैं आपके मन में पहला सवाल यह होता है कि आपका नन्‍हा मेहमान कब आने वाला है। मतलब आप अपनी डिलिवरी की संभावित तिथि या ड्यू डेट जानना चाहते हैं। ड्यू डेट की गणना कोई मुश्किल काम नहीं है। आइए जानते हैं कि कैसे आप अपनी डिलिवरी की संभावित तारीख जान सकती हैं। आमतौर पर प्रसव की संभावित तारीख जानने के लिए आपके पिछले मासिक धर्म के पहले दिन में 280 दिन या 40 हफ्ते जोड़कर निकाली जाती है। यहां यह ध्‍यान रहे कि आपके पीरियड और ओव्‍यूलेशन को प्रेग्‍नेंसी के पहले दो हफ्तों के तौर पर गिना जाता है इसलिए अगर आपका बच्‍चा 40वें हफ्ते में बताई गई तारीख पर पैदा हो तो वह 38 हफ्तों का होता है 40 का नहीं। ड्यू डेट सिर्फ संभावित तारीख होती हैलेकिन यहां यह भी ध्‍यान रखना जरूरी है कि आपकी यह ड्यू डेट सिर्फ संभावित तारीख होती है। मतलब जरूरी नहीं कि बच्‍चा इसी दिन पैदा हो क्‍योंकि हर गर्भावस्‍था अलग होती है। उस पर कोई एक नियम नहीं लागू होता। इसलिए बच्‍चा तय तरीख से हफ्ते भर पहले या बाद भी पैदा हो सकता है। जब आप अपनी डॉक्‍टर के पास जाएंगी तो वह भी आपके पिछले मासिक धर्म के पहले दिन को आपकी फाइल पर नोट करके उससे आपकी ड्यू डेट की गणना करेगी। जैसे-जैसे प्रेग्‍नेंसी बढ़ती जाती है बच्‍चे के विकास को अल्‍ट्रासाउंड के जरिए देखा जाता है। कई बार बच्‍चे का विकास प्रसव की तिथि तय करता है। हो सकता है बच्‍चा स्‍वस्‍थ और वजनदार हो और आपकी ड्यू डेट कुछ दिन पहले हो जाए। आप भी चाहें तो अपनी ड्यू डेट जान सकती हैं। इंटरनेट पर कई ड्यू डेट कैलकुलेटर मौजूद हैं जिन्‍हें इस्‍तेमाल करना बेहद आसान है।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info