नवजात के पेट का आकार क्या होता है?pregnancytips.in

Posted on Tue 18th Oct 2022 : 10:23

नवजात के पेट का आकार:-

नवजात के पेट का आकार: पहला दिन (Day 1)-
नवजात के पेट का आकार पहले दिन मटर (Peas) के साइज का होता है। इसलिए नवजात शिशु एक बार में सिर्फ 1 टेबलस्पून ही काफी होता है। इसलिए अगर इस दौरान मिल्क का प्रॉडक्शन सीमित मात्रा में हो, तो मां को परेशान नहीं होना चाहिए।

नवजात के पेट का आकार: तीसरा दिन (Day 3)-
नवजात के पेट का आकार तीसरे दिन अखरोट (Walnut) के साइज का होता है। इसलिए नवजात शिशु को 0.5 से 1 औंस लिक्विड का सेवन करवाया जा सकता है।

नवजात के पेट का आकार: दसवां दिन (Day 10)-
नवजात शिशु जब 10 दिनों का हो जाता है, तो उसके पेट का आकार गोल्फ बॉल (Golf ball) के साइज का होता है। इसलिए नवजात के पेट का आकार (Newborn Stomach Capacity) दसवें दिन 1.5 से 2 औंस लिक्विड का सेवन करवाया जा सकता है।

धीरे-धीरे नवजात शिशु के पेट का आकार बढ़ता जाता है और लिक्विड डायट (Liquid diet) भी बढ़ जाती है।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info