बेकिंग पाउडर से प्रेगनेंसी टेस्ट?pregnancytips.in

Posted on Sat 2nd Jan 2021 : 05:07

बेकिंग सोडा से घर पर करें प्रेगनेंसी टेस्‍ट

कई बार पीरियड मिस हो जाने पर प्रेगनेंट होने का शक होता है और इस खबर को कंफर्म करने के लिए कुछ महिलाएं डॉक्‍टर के पास जाकर टेस्‍ट करवाने या केमिस्‍ट से प्रेगनेंसी किट लाने में हिचकिचाती हैं। घबराइए नहीं, प्रेगनेंसी का पता लगाने के और भी कई आसान तरीके हैं।

आप घर पर ही प्रेगनेंसी टेस्‍ट कर सकती हैं। यहां हम आपको बेकिंग सोडा से प्रेगनेंसी टेस्‍ट करने के तरीके के बारे में बताएंगे।

​बेकिंग सोडा प्रेगनेंसी टेस्‍ट कैसे काम करता है

गर्भावस्‍था के शुरुआती चरण में पेशाब में एचसीजी यानी ह्यूमन कोरिओनिक गोनाडोट्रोपिन हार्मोन बनता है। बेकिंग सोडा पेशाब में इस हार्मोन की मौजूदगी को चेक करता है। पेशाब में बेकिंग सोडा के रिएक्‍शन से पता चलता है कि यूरिन में एचसीजी है या नहीं। अगर यूरिन में एचसीजी हुआ तो आप प्रेगनेंट हैं।

​बेकिंग सोडा से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें

बेकिंग सोडा से प्रेगनेंसी टेस्‍ट करने के लिए एक चम्‍मच बेकिंग सोडा, दो सूखे कप और महिला के पेशाब की कुछ बूदें चाहिए होती हैं। टेस्‍ट करने के लिए सबसे पहले एक कप में पेशाब का सैंपल डालें। अब इसमें एक चम्‍मच बेकिंग सोडा डालें। कुछ मिनट तक इंतजार करें। इस टेस्‍ट के लिए सुबह के पहले यूरिन का ही इस्‍तेमाल करें।

अगर यूरिन में बेकिंग सोडा डालने पर बुलबुले उठते हैं या झाग बनते हैं तो इसका मतलब है कि टेस्‍ट पॉजीटिव है और आप प्रेगनेंट हैं। यदि कप में कोई रिएक्‍शन नहीं दिखता तो इसका मतलब है कि आप प्रेगनेंट नहीं हैं।
​कब करना चाहिए प्रेगनेंसी टेस्‍ट

कई बार गलत समय पर टेस्‍ट करने से प्रेगनेंट होने के बावजूद भी रिजल्‍ट नेगेटिव आ जाता है। इसलिए सही समय पर प्रेगनेंसी टेस्‍ट करना बहुत जरूरी है।

ओवुलेशन के एक सप्‍ताह के बाद इंप्‍लांटेशन होता है। इसके बाद ही शरीर में एचसीजी हार्मोन बनता है। इसलिए आपको पीरियड मिस होने के एक या इससे ज्‍यादा सप्‍ताह के बाद ही प्रेगनेंसी टेस्‍ट करवाना चाहिए। इससे पहले टेस्‍ट करने पर नेगेटिव रिजल्‍ट आ सकता है। ऐसे में दोबारा सही समय पर टेस्‍ट करें।

​कितना सही होता है रिजल्‍ट

इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि बेकिंग सोडा से टेस्‍ट करने पर रिजल्‍ट बिल्‍कुल सही आता है। कुछ महिलाओं का रिजल्‍ट सही आ सकता है तो कुछ का गलत। कई बार पहली बार टेस्‍ट करने पर रिजल्‍ट नेगेटिव आ सकता है तो दूसरी बारी में पॉ‍जीटिव रिजल्‍ट आ सकता है। इस वजह से ऐसा कहा जा सकता है कि बेकिंग सोडा प्रेगनेंसी टेस्‍ट पचास फीसदी ठीक होता है।

इसके बावजूद देश के कई हिस्‍सों में प्रेगनेंसी का पता लगाने के लिए बेकिंग सोडा से टेस्‍ट किया जाता है। प्रेगनेंसी का पता लगाने का यह तरीका सस्‍ता और गैर हानिकारक है। हालांकि, गर्भावस्‍था की पुष्टि करने के लिए आपको प्रेगनेंसी किट या डॉक्‍टर के पास जाकर टेस्‍ट करवाना ही पड़ेगा ।

solved 5
wordpress 3 years ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info