शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें?pregnancytips.in

Posted on Sat 26th Sep 2020 : 22:59

अगर आपके पीरियड्स मिस हो गए हैं और प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट करने के लिए आपसे सब्र नहीं हो रहा है, तो आप घर पर ही होममेड तरीके से प्रेग्‍नेंसी जांच कर सकती हैं। यहां हम आपको शैंपू से करने वाले प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट के बारे में बता रहे हैं। इस टेस्‍ट के लिए आपको दिन का पहला यूरिन ही लेना है और रात को खूब पानी पीकर सोएं।
बेबी प्‍लान कर रही हैं और अचानक से पीरियड्स मिस हो जाएं, तो सबसे पहले आप यही जानना चाहेंगी कि आप प्रेगनेंट हैं या नहीं। ऐसे वक्‍त पर भागकर केमिस्‍ट के जाकर प्रेग्‍नेंसी किट लेकर आने में लगता है कि इतना सब्र भी नहीं हो पाएगा। मार्केट में मिलने वाले प्रेग्‍नेंसी किट के अलावा और भी ऐसे कई विकल्‍प हैं जिनकी मदद से आप घर पर ही जान सकती हैं कि आप प्रेगनेंट हैं या नहीं।
जी हां, जब प्रेग्‍नेंसी किट नहीं आईं थी, तब होममेड DIY प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट से ही गर्भवती होने का पता लगाया जाता था। इन तरीकों से आप घर बैठे ही जान सकती हैं कि आप गर्भवती हैं या नहीं और इनके लिए आपको कोई खर्चा भी नहीं करना पड़ता है। आप घर बैठे ही घर में मौजूद कुछ चीजों से जान सकती हैं कि आप प्रेगनेंट हैं या नहीं।

होममेड DIY प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट का ही एक तरीका है शैंपू प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट। जी हां, आप शैंपू से भी घर पर प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट कर सकती हैं और जान सकती हैं कि आपकी फैमिली प्‍लानिंग सफल हुई है या नहीं।
यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप घर पर शैंपू से प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट कर सकती हैं।
​शैंपू प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट क्‍या होता है?

यह एक DIY प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट है जो शैंपू और पेशाब के सैंपल से किया जाता है। माना जाता है कि इससे घर पर ही प्रेगनेंट होने का पता चल जाता है, हालांकि इसकी सटीकता बहस का विषय है।

शैंपू प्रेग्‍नेंसी हार्मोन ह्यूमन क्रोरिओनिक गोनाडोट्रोपिन यानि एचसीजी के साथ एक तरह से रिएक्‍ट करता है। यह हार्मोन म‍हिला के कंसीव करने के बाद रिलीज होता है।

यह भी पढ़ें : जानें घर पर चीनी से कैसे करें प्रेग्नेंसी टेस्ट, कितना सटीक मिलता है रिजल्ट
​होममेड प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट कैसे करें

इस प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट को करने के लिए आपको चाहिए सुबह का यूरिन, दो साफ डिब्‍बी, एक साफ डंडी या तिल्‍ली (मिक्‍स करने के लिए) और शैंपू।

अब आगे जानिए कि आपको इस टेस्‍ट को करना कैसे है।
​शैंपू से प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट करने का तरीका

एक कटोरी लें और उसमें दिन का पहला यूरिन डालें।
अब दूसरी कटोरी में थोड़ा पानी लें।
इसमें शैंपू की कुछ बूंदें डालें और मिक्‍स कर के झाग बनने दें।
इसमें थोड़ा-सा यूरिन डालें।
देखें कि इसके मिक्‍स होने पर कैसा रिएक्‍शन दिखता है।

​कैसे पता चलेगा रिजल्‍ट

अन्‍य होममेड प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट की तरह ही शैंपू प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट भी पेशाब डालने पर हल्‍का-सा रिएक्‍शन दिखाता है।

अगर पेशाब डालने पर ऊपर झाग बनने लगें तो इसका मतलब है कि आप प्रेगनेंट हैं। हालांकि, अगर मिश्रण में कोई बदलाव न आए या आपको कोई रिएक्‍शन न दिखे तो इसका मतलब है कि आप प्रेगनेंट नहीं हैं।

इस टेस्‍ट से कुछ सेकंड में ही आप जान सकती हैं कि आप प्रेगनेंट हैं या नहीं लेकिन इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है और ज्‍यादातर इसके गलत आने की ही संभावना होती है। वहीं होममेड टेस्‍ट के लिए माना जाता है कि कटोरी के साफ होने, किस समय का यूरिन है, कितना यूरिन है, कौन-सा शैंपू है आदि के हिसाब से रिजल्‍ट अलग आ सकता है। इसलिए आप पूरी तरह से इस पर भरोसा नहीं कर सकती हैं।

solved 5
wordpress 3 years ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info